तसवीर: मनोज वरीय संवाददाता, भागलपुर रेड क्रास रोड पर स्थित जिला सहकारिता विभाग का कार्यालय जर्जर भवन में चल रहा है. टूटे प्लास्टर के बीच-बीच से पुरानी ईंट दिखती है. कुछ कमरे की छत से प्लास्टर झड़ने के बाद लोहे के रॉड दिखाई देने लगे हंै. कुछ कमरों में कबाड़ है. इन सबके बीच कर्मचारी टेबल-कुरसी लगा कर काम करते हैं. इस पुराने किराये के भवन में काम कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि बारिश के दिनों में तो मंजर कुछ अलग ही रहता है. दूसरी तरफ पैक्स चुनाव को लेकर कार्यालय में प्रतिदिन गहमा-गहमी बनी रहती है. जर्जर हालत पुराने रिकार्ड जिला सहकारिता विभाग के कार्यालय में पुराने रिकार्ड भी बदतर हालत में इधर-उधर बिखरे हैं. कार्यालय की हालत इस तरह की है कि मानों सालों से यहां के पुराने रिकार्ड को सही तरह से रखने पर ध्यान ही नहीं दिया गया हो. विभाग के कुछ कमरों में पुरानी कुरसी टेबल कबाड़ के तौर पर रखे हुए हैं. किसानों को यह होती है परेशानी पैक्स चुनाव सहित अन्य कार्यों से आनेवाले किसानों में विभाग में कई तरह की परेशानी होती है. उनके बैठने का समुचित प्रबंध नहीं है. कई किसानों ने बताया कि कार्यालय को अगर ठीक तरह से रिपेयर करवाया जाय तो अच्छा रहेगा. कोट—-नये भवन की तलाश की जा रही है. साथ ही इस भवन के मालिक को बिल्डिंग का रंग-रौगन करने के लिए कहा गया है. ललन शर्मा, जिला सहकारिता पदाधिकारी.
BREAKING NEWS
जर्जर मकान में चल रहा जिला सहकारिता विभाग का कार्यालय
तसवीर: मनोज वरीय संवाददाता, भागलपुर रेड क्रास रोड पर स्थित जिला सहकारिता विभाग का कार्यालय जर्जर भवन में चल रहा है. टूटे प्लास्टर के बीच-बीच से पुरानी ईंट दिखती है. कुछ कमरे की छत से प्लास्टर झड़ने के बाद लोहे के रॉड दिखाई देने लगे हंै. कुछ कमरों में कबाड़ है. इन सबके बीच कर्मचारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement