विजय उस गाड़ी का चालक था और स्टेशन चौक से गाड़ी किराये पर चलती थी. घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस की आरंभिक जांच में इसे लूट के इरादे से की गयी हत्या मानी जा रही है, लेकिन अपराधी न गाड़ी ले गये और न ही मृतक का मोबाइल. गाड़ी से पुलिस ने एक बैग बरामद किया है, जिसमें मोबाइल के कई पार्ट्स हैं. घटना की जानकारी मिलते ही विधि-व्यवस्था डीएसपी राकेश कुमार, थानेदार अमर कुमार मौके पर व अस्पताल पहुंच मामले की छानबीन की. मृतक मूलत: सनोखर थाना क्षेत्र के अरार गांव का रहने वाला है.
Advertisement
चालक को मार गाड़ी छोड़ गये अपराधी
भागलपुर: गोराडीह थाना क्षेत्र के बटउआ पुल के नीचे बुधवार की शाम टाटा सूमो गाड़ी के चालक को अपराधियों ने पीट-पीट कर मार डाला. मृत चालक विजय झा (65) की लाश गाड़ी में ही सीट के नीचे से पुलिस ने बरामद की. चालक का हाथ-पैर रस्सी से बंधा था और मुंह में मफसर ठूंसा था. […]
भागलपुर: गोराडीह थाना क्षेत्र के बटउआ पुल के नीचे बुधवार की शाम टाटा सूमो गाड़ी के चालक को अपराधियों ने पीट-पीट कर मार डाला. मृत चालक विजय झा (65) की लाश गाड़ी में ही सीट के नीचे से पुलिस ने बरामद की. चालक का हाथ-पैर रस्सी से बंधा था और मुंह में मफसर ठूंसा था. पुल के नीचे गाड़ी चालू अवस्था में थी और उसके दरवाजे बंद थे. गाड़ी की लाइट जली हुई थी. उक्त गाड़ी सदरूद्दीनचक के मो जलील की है.
शाम में चार बजे स्टैंड पर देखा गया था विजय. बुधवार की शाम को विजय अपनी गाड़ी के साथ रेलवे स्टेशन के स्टैंड पर देखा गया था. इसके बाद किसी ने उसकी गाड़ी बुक करायी. किसने गाड़ी बुक करायी और उसे कहां गया, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. विजय ने किराये पर जाने से पूर्व गाड़ी मालिक को भी इसकी जानकारी नहीं दी. शाम 6.30 बजे विजय की लाश गाड़ी में मिली. उनके सिर पर चोट के निशान मिले हैं.
पुलिस को देख भाग गये अपराधी
शाम को गोराडीह पुलिस संध्या गश्ती में थी. इस दौरान पुलिस की नजर पुल के नीचे खेत में उक्त गाड़ी पर पड़ी, जिसकी लाइट जली हुई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब गाड़ी की जांच की, तो सीट के नीचे विजय का पड़ा हुआ था. पुलिस को लगा कि विजय जीवित है. इस कारण आनन-फानन में पुलिस उसे उठा कर जेएलएनएमसीएच लायी,जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
नाथनगर से घोघा के लिए बुक थी गाड़ी
मृतक के पास से मिले मोबाइल से पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. विजय के एक भाई रामपुर खुर्द (मधुसूदनपुर) में रहते हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम को विजय उनके पास आये थे. विजय ने अपने भाई से चर्चा की थी कि बुधवार शाम को एक बरात में गाड़ी किराये पर लेकर जाना है. बरात नाथनगर एसबीआइ के पास से घोघा जानी थी.
घर का इकलौता कमानेवाला था विजय
विजय अपने घर का इकलौता कमाने वाले थे. उनके पुत्र पवन की मानसिक हालत ठीक नहीं है. इस कारण विजय की ही कमाई पर पूरा घर चलता था. विजय अपनी पत्नी के अलावा पुत्र पवन, बहू व दो पोतियों की देखभाल करते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement