कहलगांव: कहलगांव-बाराहाट ग्रामीण सड़क से भारी व ओवर लोड वाहनों के परिचालन के विरुद्ध के विरुद्ध पीरपैंती के विधायक अमन कुमार ग्रामीणों के साथ मंगलवार को सड़क पर उतर आये. विधायक के नेतृत्व में ग्रामीणों ने दोपहर करीब 12 बजे लालापुर भदेर चौक पर धरना प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया.
इस दौरान विरोध प्रदर्शन भी किया गया. इस कारण सड़क के दोनों ओर लंबी दूरी तक जाम लग गया. प्यालापुर से कहलगांव एनएच 80 तक ट्रकों की लंबी कतार लग गयी. रात करीब आठ बजे जाम हटा. विधायक दिन भर जाम स्थल पर मौजूद रहे. विधायक के साथ भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह, वंशीधर उपाध्याय, मो मीर, सुरेंद्र पांडे, नारद यादव, रंजीत यादव, अंबिका यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
भारी वाहनों के परिचालन पर है रोक : भागलपुर से मिर्जाचौकी के बीच एनएच 80 की बदहाली के कारण ट्रकों का परिचालन ग्रामीण सड़कों से होने लगा. इससे सड़कें टूटने लगी हैं. प्रशासनिक स्तर से ग्रामीण सड़क से भारी वाहनों के परिचालन पर रोक है.
डीजीपी से की बात : धरना पर बैठे विधायक ने राज्य के डीजीपी से बात कर इस दिशा में सार्थक पहल करने का आग्रह किया. उन्होंने आश्वस्त कि विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसएसपी से बात कर आवश्यक कदम उठाये जायेंगे.
भारी वाहनों के परिचालन से टूट गयी सड़क
विधायक अमन कुमार ने बताया कि प्यालापुर से कहलगांव तक सड़क वर्षो से जर्जर अवस्था में थी. इस कारण ग्रामीणों को आवागमन संबंधी परेशानी होती थी. उन्होंने प्रयास कर इस सड़क का निर्माण कराया.भारी वाहनों के परिचालन से डेढ़ साल में ही यह सड़क पुन: पुरानी स्थिति में आ गयी है. मिर्जाचौकी से भागलपुर जाने वाले र्छी लदे ट्रक इसी सड़क से गुजरने लगे हैं. ओवरलोड ट्रक चलने से सड़क जर्जर हो गयी.
प्रशासनिक आदेशों का हो रहा उल्लंघन
विधायक ने बताया कि माह भर पूर्व ही अनुमंडलाधिकारी ने आदेश जारी कर इस ग्रामीण सड़क पर र्छी लदे ट्रकों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाया था. लेकिन, प्रशासनिक आदेश की परवाह किये गये बगैर धड़ल्ले से ट्रकों का परिचालन होता रहा. दूसरी ओर पुलिस प्रशासन ने इस पर रोक लगाने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया. उन्होंने बताया कि जल्द ही इसकी शिकायत मुख्य सचिव से करेंगे.