21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिनों के अंदर जारी होगा पार्ट वन का रिजल्ट

– प्रतिकुलपति ने सिंडिकेट सदस्यों के समक्ष जतायी संभावना-बोले कुलपति, 99 फीसदी पेंडिंग रिजल्ट की समस्या समाप्तवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय 15 दिनों के भीतर बैचलर पार्ट वन साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट प्रकाशित कर देगा. मंगलवार को आयोजित सिंडिकेट की बैठक में प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने इस बात की प्रबल संभावना व्यक्त की. […]

– प्रतिकुलपति ने सिंडिकेट सदस्यों के समक्ष जतायी संभावना-बोले कुलपति, 99 फीसदी पेंडिंग रिजल्ट की समस्या समाप्तवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय 15 दिनों के भीतर बैचलर पार्ट वन साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट प्रकाशित कर देगा. मंगलवार को आयोजित सिंडिकेट की बैठक में प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने इस बात की प्रबल संभावना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि बैचलर पार्ट वन साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट लगभग तैयार हो चुका है. पार्ट थ्री की परीक्षा शीघ्र आयोजित की जायेगी. सिंडिकेट की बैठक में सदस्य डॉ सुरेंद्र अनल ने यह सवाल उठाया कि आखिर छात्र संगठनों के द्वारा बार-बार पेंडिंग रिजल्ट का मामला क्यों उठाया जाता है. पेंडिंग रिजल्ट की समस्या दूर क्यों नहीं की जाती है. कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने सदस्यों को कहा कि उनके आने के बाद सारे पेंडिंग रिजल्ट की समस्या दूर करने के लिए प्रयास किया गया, इसमें सफलता मिली. लगभग 99 प्रतिशत सुधार कर लिया गया है. प्री-पीएचडी टेस्ट का रिजल्ट, बीएड व मास्टर का रिजल्ट 20 दिनों के अंदर दिया है. कुलपति ने यह भी कहा कि पीजी का रिजल्ट परीक्षा समाप्त होने के बाद 20 दिनों के अंदर और यूजी का रिजल्ट परीक्षा समाप्त होने के बाद 40 दिनों के अंदर प्रकाशित करने का प्रयास किया जा रहा है. डिग्री पार्ट वन ऑनर्स व सब्सिडियरी की प्रायोगिक परीक्षा समाप्त हो चुकी है. बैचलर पार्ट टू की परीक्षा अभी चल ही रही है. पार्ट थ्री का फॉर्म भरा जा चुका है. अब परीक्षा कार्यक्रम जारी होना है. मास्टर सेमेस्टर एक व तीन की परीक्षा समाप्त हो चुकी है. अब इसका रिजल्ट तैयार किया जा रहा है. उम्मीद है कि इस माह दोनों सेमेस्टर का रिजल्ट प्रकाशित हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें