18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रालोसपा में शामिल होने सजौर के मुखिया का जत्थ रवाना

शाहकंुड. जिले के टाउन हॉल में रालोसपा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा के समक्ष रालोसपा के सक्रिय सदस्यता ग्रहण करने के लिए सजौर के मुखिया अमरेंद्र झा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रखंड क्षेत्र का दौरा करते हुए जत्था के साथ रवाना हुए. मुखिया ने सजौर दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना की और सैकड़ों समर्थकों ने नारे […]

शाहकंुड. जिले के टाउन हॉल में रालोसपा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा के समक्ष रालोसपा के सक्रिय सदस्यता ग्रहण करने के लिए सजौर के मुखिया अमरेंद्र झा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रखंड क्षेत्र का दौरा करते हुए जत्था के साथ रवाना हुए. मुखिया ने सजौर दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना की और सैकड़ों समर्थकों ने नारे लगाये. शाहकंुड में विधानसभा चुनाव को लेकर लोग जुट गये हैं. जत्था में अन्य पंचायत के मुखिया भी थे. बीडीओ ने बीइओ से 24 घंटे में मांगा जवाबशाहकंुड. बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने नवोदय की परीक्षा से वंचित छात्र की शिकायत के आलोक में बीइओ रत्नेश्वर मिश्र से 24 घंटे के अंदर मामले की जांच रिपोर्ट मांगी है. मालूम हो कि कन्या प्राथमिक विद्यालय बगांय के तीन छात्र प्रवेश पत्र नहीं मिलने से परीक्षा से वंचित हो गये थे. इस मामले में छात्र व अभिभावक ने प्रखंड के बीआरपी सहित अन्य से शिकायत की है. बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने बताया कि बुधवार तक जवाब नहीं मिलने पर डीएम को लिखा जायेगा. सत्संग के श्रवण से मनुष्य को मिलता है सुखशाहकंुड. सत्संग के श्रवण से मनुष्य को जिंदगी में सर्वश्रेष्ठ सुख व शांति प्राप्त होती है. उक्त बातें घोरपीठिया गांव में आयोजित रूद्र महायज्ञ के दौरान कथावाचक ज्योतिषाचार्य डॉ सियाराम जी त्रिपाठी ने कही. उन्होंने कहा कि स्वर्ग व सुख को एक पलड़ा पर रखा जाये और सत्संग को दूसरे पर सत्संग अवश्य भारी पड़ेगा. सत्संग का सुख अतुलनीय है. श्री त्रिपाठी ने कहा कि देवों के देव महादेव कैलाश विश्वनाथ को जब सत्संग की इच्छा हुई, तो कैलाश त्याग कर इस संसार में कुममंज ऋषि के पास पहंुचे, जिसकी उत्पत्ति घड़ा से हुई थी. मौके पर दयानंद शास्त्री, निभा भारती, ग्रामीण अभय राय, कौशल किशोर राय, मृत्यंुजय चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें