11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो इंस्पेक्टर समेत पांच दारोगा इधर से उधर

– तातारपुर थाना हुआ अपग्रेड, केपी सिंह बने पहले इंस्पेक्टर इंचार्जसंवाददाता, भागलपुर एसएसपी विवेक कुमार ने रविवार को दो इंस्पेक्टर समेत पांच दारोगा को इधर-उधर कर दिया. अपग्रेड हुए तातारपुर थाने में पहली बार इंस्पेक्टर इंचार्ज की पोस्टिंग की गयी है. इंस्पेक्टर केपी सिंह को तातारपुर थाने का पहला इंस्पेक्टर सह थानेदार बनाया है. तातारपुर […]

– तातारपुर थाना हुआ अपग्रेड, केपी सिंह बने पहले इंस्पेक्टर इंचार्जसंवाददाता, भागलपुर एसएसपी विवेक कुमार ने रविवार को दो इंस्पेक्टर समेत पांच दारोगा को इधर-उधर कर दिया. अपग्रेड हुए तातारपुर थाने में पहली बार इंस्पेक्टर इंचार्ज की पोस्टिंग की गयी है. इंस्पेक्टर केपी सिंह को तातारपुर थाने का पहला इंस्पेक्टर सह थानेदार बनाया है. तातारपुर थाने के निवर्तमान थानेदार केके अकेला (दारोगा) को उसी थाने में जेएसआइ बनाया गया है. तत्कालीन आइजी जितेंद्र कुमार के कार्यकाल मंे तातारपुर थाने अपग्रेड हुआ था. खाली पड़े लोदीपुर, अंतीचक और एनटीपीसी थाने में भी थानेदार की पोस्टिंग कर दी गयी है. हालांकि मधुसूदनपुर में अब तक किसी की पोस्टिंग नहीं हुई है. यहां के थानेदार राकेश कुमार गुप्ता की बदली जमुई जिले में हो गयी है. कौन कहां थे कहां गयेअफसर कहां थेकहां गयेइंस्पेक्टर केपी सिंहपुलिस केंद्रतातारपुर इंस्पेक्टर सह थानेदारइंस्पेक्टर भाई भरत कुमारपुलिस केंद्रलोदीपुर इंस्पेक्टर सह थानेदारदारोगा केके अकेलातातारपुर थानेदारजेएसआइ तातारपुरदारोगा मनोज कुमारजेएसआइ सुलतानगंज अंतीचक थानेदारदारोगा राजेश रंजनघोघा थानेदारएनटीपीसी थानेदारदारोगा सुभाष बैद्यनाथन पुलिस केंद्रघोघा थानेदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें