23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.41 करोड़ की लागत से वार्डों में बनेंगे पांच सीटेड शौचालय

– मायागंज अस्पताल रोड में छह लाख की लागत से बने शौचालय एक साल से पड़े बेकार- पीपीपी मोड पर चलाने के लिए अब तक नहीं किया गया कोई प्रयास- फोटो आशुतोषसंवाददाता, भागलपुरचतुर्थ राज्य वित्त आयोग मद से शौचालय व राष्ट्रीय शहरी जीविका मिशन योजना के तहत नगर निगम कई वार्ड में पांच सीटेड हाइटेक […]

– मायागंज अस्पताल रोड में छह लाख की लागत से बने शौचालय एक साल से पड़े बेकार- पीपीपी मोड पर चलाने के लिए अब तक नहीं किया गया कोई प्रयास- फोटो आशुतोषसंवाददाता, भागलपुरचतुर्थ राज्य वित्त आयोग मद से शौचालय व राष्ट्रीय शहरी जीविका मिशन योजना के तहत नगर निगम कई वार्ड में पांच सीटेड हाइटेक शौचालय बनवायेगा. एक करोड़ 41 लाख की लागत से पहले फेज में दस वार्डों में शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. शौचालय के निर्माण के बाद अन्य वार्ड में भी शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. निगम ने इस योजना के तकनीकी बिड व वित्तीय बिड की तिथि 26 फरवरी तय कर दी है. इन वार्ड में होगा शौचालय का निर्माणवार्ड14, 16, 20, 26, 28, 30, 31, 33 और 34 में पांच सीटेड शौचालय और वार्ड 45 में निगम आश्रम स्थल का निर्माण करायेगा.उदघाटन के बाद भी शौचालय नहीं हुआ है चालू वार्ड 26 के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मार्ग में छह लाख की लागत से बने शौचालय और स्नानागार पिछले एक से उदघाटन के बाद बेकार पड़े हैं. इसे चालू करने के लिए अब तक टेंडर नहीं कराया गया है. शौचालय चालू नहीं होने से इसमें लगे टाइल्स उखड़ने लगे हैं और शौचालय पूरी तरह गंदा हो गया है. अभी तक पीपीपी मोड के लिए कोई संवेदक नहीं मिल रहा है. निगम के योजना प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि मार्च में शौचालय को चालू कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें