भागलपुर: ओम बाबा हत्या कांड के आरोपियों के घर की कुर्की होगी. कांड के अनुसंधानकर्ता दारोगा सुबोध पंडित ने न्यायालय में अर्जी दे कर हत्याकांड के आरोपी पवन डालुका व कन्हैया सरावगी के घर कुर्की करने की अनुमति मांगी है.
शुक्रवार को कुर्की जब्ती आदेश के लिए कांड के अनुसंधानकर्ता ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में अर्जी दाखिल की. इस मामले में पहले ही अनुसंधानकर्ता द्वारा दोनों अभियुक्तों के खिलाफ उनके घर के सर्च के लिए आवेदन दिया था. वहीं न्यायालय से इश्तेहार के लिए अर्जी दी थी, जिसे अदालत ने स्वीकार किया था.
दोनों आरोपियों के घरों पर इश्तेहार भी चपकाया गया था. दूसरी ओर पवन डालुका व कन्हैया सरावगी ने इस मामले में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दी है, जिसकी सुनवाई 14 अगस्त को होनी है. बता दें कि 21 जून की रात देवी बाबू धर्मशाला के पीछे वर्षो से रह रहे ओम बाबा की हत्या की गयी थी. इस मामले की लीपापोती का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस सक्रियता के कारण हत्याकांड का खुलासा हुआ.