-पेट्रोल पंप कारोबार पर पड़ रहा है असर संवाददाता, भागलपुर यातायात नियमों का पालन कराना पुलिस प्रशासन का काम है. चौक-चौराहों पर चलाया जाने वाला अभियान लगातार जारी रहे, जुर्माना वसूला जाये, तो लोग खुद ही हेलमेट पहनने लगेंगे. यह कहना पेट्रोल पंप मैनेजरों का है. केवल हेलमेट पहनाने के लिए पेट्रोल पंप पर हम किस-किस से दुश्मनी मोल लें. पंपमैन(तेल देने वाला कर्मचारी) का कहना है कि दो-चार-दस लोगों को तेल नहीं दें, लेकिन सभी को कैसे रोका जा सकता है. पिछली बैठक में प्रशासन से पुलिस बल उपलब्ध कराने को कहा गया था, बिना हेलमेट वालों को रोकना उनका काम हो. इधर वैभव फ्यूल के मैनेजर सदन कुमार का कहना है कि यहां पर बिना हेलमेट वाले को पेट्रोल नहीं दे रहे हैं. इससे उनके कारोबार पर असर पड़ रहा है. यह काम पुलिस का है. दूसरे पेट्रोल पंप के संचालक गोविंद अग्रवाल ने बताया कि निर्देश का पालन नहीं हो पा रहा है. अधिकांश ग्राहक हेलमेट नहीं पहन रहे हैं. कई बार विवाद हो जाता है. पुलिस का काम हमलोगों को सौंपा जा रहा है. इससे कारोबार पर असर पड़ रहा है.
यातायात नियम पालन कराना पुलिस का काम
-पेट्रोल पंप कारोबार पर पड़ रहा है असर संवाददाता, भागलपुर यातायात नियमों का पालन कराना पुलिस प्रशासन का काम है. चौक-चौराहों पर चलाया जाने वाला अभियान लगातार जारी रहे, जुर्माना वसूला जाये, तो लोग खुद ही हेलमेट पहनने लगेंगे. यह कहना पेट्रोल पंप मैनेजरों का है. केवल हेलमेट पहनाने के लिए पेट्रोल पंप पर हम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement