तसवीर: आशुतोष – व्यवहार न्यायालय में बैंकिंग विवाद से जुड़े राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी की हुई समीक्षा – विभिन्न बैंक प्रतिनिधियों को समस्त लंबित विवादों की सूची मुहैया कराने का दिया गया निर्देश – बैंकिंग विवाद से जुड़े 20 हजार लोगों को भेजा गया नोटिस वरीय संवाददाता, भागलपुर व्यवहार न्यायालय में शनिवार को बैंकिंग विवाद से जुड़ी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी की समीक्षा हुई. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सह जिला व सत्र न्यायाधीश अरविंद माधव ने सभी बैंक प्रतिनिधियों को बैकिंग सेवाओं से जुड़े सभी विवादों की सूची उपलब्ध करवाने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत में इस बार बैंक से जुड़े विवादों का ही निबटारा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से प्रत्येक माह अलग-अलग विषयों पर लोक अदालत का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में बैंकिंग वाद से जुड़े मामले को लोक अदालत के माध्यम से निबटाया जायेगा. उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वे अधिक से अधिक संख्या में एनपीए व बैंक वाद से जुड़ी सूची प्राधिकार के पास उपलब्ध करवा दें. इससे उन वाद से जुड़े पक्षकारों को सही समय पर सूचना भेजी जा सके और वे 14 फरवरी को लोक अदालत में उपस्थित हो सकें. उन्होंने लोक अदालत के प्रचार-प्रसार को लेकर भी बैंक को तैयार रहने का निर्देश दिया. लोक अदालत की तैयारी की समीक्षा बैठक में प्राधिकरण के सचिव रामदेव पासवान सहित तमाम बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
राष्ट्रीय लोक अदालत में होगा बैंक से जुड़े विवादों का निबटारा : माधव
तसवीर: आशुतोष – व्यवहार न्यायालय में बैंकिंग विवाद से जुड़े राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी की हुई समीक्षा – विभिन्न बैंक प्रतिनिधियों को समस्त लंबित विवादों की सूची मुहैया कराने का दिया गया निर्देश – बैंकिंग विवाद से जुड़े 20 हजार लोगों को भेजा गया नोटिस वरीय संवाददाता, भागलपुर व्यवहार न्यायालय में शनिवार को बैंकिंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement