Advertisement
मुख्यमंत्री ने फीता काट किया दीनाभद्री मेला का उद्घाटन
सत्तरकटैया : बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को बिजलपुर पंचायत के घीना महादलित टोला में आयोजित माता शबरी बाबा दीनाभद्री एवं संत कारू खिरहर मेला का उद्घाटन फीता काट कर किया़ मुख्यमंत्री ने उद्घाटन के बाद दीनाभद्री स्थान पर पहुंच कर पूजा अर्चना की तथा दीनाभद्री एवं कारू खिरहर कीर्तन मंडली से […]
सत्तरकटैया : बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को बिजलपुर पंचायत के घीना महादलित टोला में आयोजित माता शबरी बाबा दीनाभद्री एवं संत कारू खिरहर मेला का उद्घाटन फीता काट कर किया़ मुख्यमंत्री ने उद्घाटन के बाद दीनाभद्री स्थान पर पहुंच कर पूजा अर्चना की तथा दीनाभद्री एवं कारू खिरहर कीर्तन मंडली से भजन संकीर्तन का आनंद उठाया.
भजन संकीर्तन स्थानीय मंडली के कलाकार जगदीश सादा, देबू सादा,जगन्नाथ सादा,महंथी सादा, गुलाय सादा, नूनूलाल सादा आदि कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया. इस मेला व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखने कोसी क्षेत्र के अलावे अन्य जिलों से भी हजारों महादलित के साथ साथ आम नागरिक पहुंचे थ़े प्रशासनिक व्यवस्था इतनी दुरुस्त थी कि हजारों की भीड़ जुटने के बावजूद कार्यकम सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया़
महिलाओं में दिखा उत्साह का माहौल : मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के भाषण को सुनने के लिए पुरुषो के बजाय महिलाओं की भीड़ अच्छी देखी गयी़ खास कर दलित परिवार की महिलाएं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित नजर आयी़ निर्धारित समय से लगभग दो घंटे विलंब से पहुंचने के बावजूद मुख्यमंत्री को सुनने वालों की भीड़ जमी रही़
अनशनकारी की नहीं ली सुधि :
मुख्यमंत्री की आस में प्रखंड मुख्यालय के समीप पीपल पेड़ पर बैठ कर गुरुवार से ही आमरण अनशन कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता संजीव राय की सुधि मुख्यमंत्री के साथ साथ सांसद, विधायक व कोई भी वरीय पदाधिकारी भी लेने नहीं पहुंच़े. इसके चलते अनशनकारी सहित उसके समर्थकों में मायूसी छायी हुई है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement