29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेडीमेड कपड़े बनाना सीखें, विभाग करेगा मदद

फोटो-मनोज जी-जिला उद्योग केंद्र में छह मासिक रेडीमेड प्रशिक्षण कार्यक्रमसंवाददाताभागलपुर : उद्योग निदेशालय की ओर से जिला उद्योग केंद्र में शुक्रवार को छह मासिक रेडीमेड गारमेंट्स प्रशिक्षण की शुरुआत की गयी. उद्यमिता विकास संस्थान बिहार के तहत गारमेंट्स उद्यम में सक्षम बनाने के उद्देश्य से संचालित इस पाठ्यक्रम के लिए लगभग 75 आवेदन आये थे. […]

फोटो-मनोज जी-जिला उद्योग केंद्र में छह मासिक रेडीमेड प्रशिक्षण कार्यक्रमसंवाददाताभागलपुर : उद्योग निदेशालय की ओर से जिला उद्योग केंद्र में शुक्रवार को छह मासिक रेडीमेड गारमेंट्स प्रशिक्षण की शुरुआत की गयी. उद्यमिता विकास संस्थान बिहार के तहत गारमेंट्स उद्यम में सक्षम बनाने के उद्देश्य से संचालित इस पाठ्यक्रम के लिए लगभग 75 आवेदन आये थे. उद्योग विभाग के जीएम की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने इनमें से 25 लोगों का चयन किया था. जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक इं रामचंद्र सिंह ने दीप जला कर कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को पूरी रुचि लेते हुए पाठ्यक्रम पूरा करने को कहा. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के बाद उद्यम स्थापित करने के लिए विभाग सहायता करेगी. प्रशिक्षण पदाधिकारी डीके प्रसाद ने कहा कि जिले में रेडीमेड गारमेंट्स उद्योग के विकास की अपार संभावना है. सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अभय कुमार बंटी ने कहा कि रेडीमेड कपड़े की बाजार में मांग बढ़ी है और आत्मनिर्भर बनने के लिए यह प्रशिक्षण उपयोगी सिद्ध होगा. अग्रणी बैंक प्रबंधक ने भी वित्तीय सहायता देने का आश्वासन दिया. तकनीकी प्रशिक्षण की जिम्मेवारी प्रियंक राज को मिली है. आरसेटी प्राचार्य ने इस अवसर का लाभ उठाने को कहा. मौके पर विभाग के अन्य पदाधिकारी, कर्मचारी व कई प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें