गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने नगर सचिव देवेंद्र सुमन को अतिक्रमण हटाने को लेकर निर्देश दिया. नगर सचिव ने बताया कि जिलाधिकारी ने जनता दरबार के बाद इस अतिक्रमण हटाने को लेकर दिशा-निर्देश दिया है.
नगर सचिव ने बताया कि नगर आयुक्त अभी पटना में हैं. उन्होंने बताया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. 15 फरवरी से लोहिया पुल के नीचे लग रहे अतिक्रमण को हटाया जायेगा. अतिक्रमण फिर से नहीं लगे इसके लिए समय-समय पर यह अभियान चलाया जायेगा.