भागलपुर: नारायणपुर के भ्रमरपुर गांव के सुभाष चौधरी (60) को गुरुवार को रात्रि नौ बजे अज्ञात लोगों ने गोली मार दी. उनकी पत्नी प्रमीला देवी ने बताया कि वे पूजा कराते हैं. घर के समीप मंदिर से रात नौ बजे पूजा कर लौट रहे थे.
इस दौरान अज्ञात लोगों ने गोली मार दी. गोली कमर में लगी. उन्हें तुरंत जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. उनकी हालत खतरे से बाहर है. परिजनों का कहना था कि उनका किसी से विवाद भी नहीं था. पता नहीं किस सिरफिरे ने और क्यों गोली मार दी.