21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकर्ताओं के बीच मात्र डेढ़ घंटा रहेंगे उपेंद्र कुशवाहा

– टाउन हॉल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को करेंगे संबोधित वरीय संवाददाता, भागलपुर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा नौ फरवरी को कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने के लिए भागलपुर आयेंगे. सम्मेलन के दौरान वह केवल डेढ़ घंटा ही कार्यकर्ताओं के बीच रहेंगे और इतने […]

– टाउन हॉल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को करेंगे संबोधित वरीय संवाददाता, भागलपुर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा नौ फरवरी को कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने के लिए भागलपुर आयेंगे. सम्मेलन के दौरान वह केवल डेढ़ घंटा ही कार्यकर्ताओं के बीच रहेंगे और इतने ही समय में वह कार्यकर्ताओं के बीच नयी ऊर्जा का संचार करने का प्रयास करेंगे. हालांकि उनकी कम देर की उपस्थिति लोगों को खल सकती है, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों का मानना है कि कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने के लिए यह काफी है. दरअसल श्री कुशवाहा हमेशा कार्यकर्ताओं का समुचित सम्मान करते आये हैं और उनके बीच ही रहते हैं. उनके सरकारी टूर प्रोग्राम के अनुसार जमुई में कार्यक्रम के बाद नौ फरवरी को राज्यमंत्री श्री कुशवाहा सड़क मार्ग से एक बजे भागलपुर पहुंचेंगे और सम्मेलन के बाद ढाई बजे नवगछिया के लिए रवाना हो जायेंगे. फिर से नवगछिया से राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली जायेंगे. दूसरी ओर, कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर रालोसपा कार्यकर्ताओं का जनसंपर्क अभियान जारी है. गुरुवार को भी जगदीशपुर प्रखंड के भवानीपुर देशरी, चांदपुर, पुरैनी उत्तर व दक्षिण, बलुआचक, सन्हौली, खीरीबांध आदि पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. अभियान में प्रखंड अध्यक्ष तुलसी कुमार यादव, आनंदी कुशवाहा, रवींद्र कुमार, शोएब अख्तर, कन्हाय यादव, नवल शर्मा, राजवी कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें