Advertisement
श्रीरामपुर में गोलीबारी महिला सहित दो जख्मी
भागलपुर: नाथनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में बुधवार देर रात को गोलीबारी में महिला समेत दो लोग जख्मी हो गये. दोनों घायलों को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया है. घायलों में लाले मंडल (40) और उसकी भावज सुषमा देवी (35) शामिल हैं. लाले दूध बेचने का काम करता है, जबकि सुषमा […]
भागलपुर: नाथनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में बुधवार देर रात को गोलीबारी में महिला समेत दो लोग जख्मी हो गये. दोनों घायलों को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया है. घायलों में लाले मंडल (40) और उसकी भावज सुषमा देवी (35) शामिल हैं. लाले दूध बेचने का काम करता है, जबकि सुषमा के पति लोगिन यादव मजदूरी.
जख्मी लाले ने गांव के ही तीन भाई शेखर मंडल, अनोज मंडल और शंभू मंडल पर गोली मारने का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलते ही नाथनगर पुलिस अस्पताल पहुंची और घायलों का बयान लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. लगातार तीन फायरिंग से गांव में दहशत का माहौल है.
24 साल से चल रहा है जमीन विवाद : लाले यादव ने बताया कि 24 साल से शेखर मंडल के परिवार से उनलोगों का जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. करीब 13-14 कट्ठा जमीन शेखर और उसके भाइयों ने अपने कब्जे में कर रखा है. इस विवाद को लेकर अक्सर शेखर और उसका परिवार गांव में फायरिंग और मारपीट करते रहता है. बुधवार की रात लाले अपने घर के दरवाजे पर आग ताप रहा था. आरोप है कि इस दौरान शेखर और उसके भाई आये और फायरिंग शुरू कर दी. पहली गोली लाले के पैर को छूकर निकल गयी. इसमें लाले आंशिक रूप से जख्मी हो गये. गोली चलने की आवाज सुन कर लाले की भावज सुषमा दौड़ कर बाहर निकली तो उसके भी पेट में गोली लग गयी. आरोपियों ने कुल तीन फायरिंग की. फायारिंग के बाद तीनों आरोपी भाग निकले. जख्मी लाले और सुषमा को लेकर परिजन सीधे नाथनगर थाना पहुंचे, जहां से उन्हें इलाज के लिये अस्पताल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement