27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरूरतमंदों को नहीं, पैसेवालों को मिल रहा केरोसिन

भागलपुर: सरकारी उदासीनता से इन दिनों केरोसिन का शहरी क्षेत्रों में वितरण कम, कालाबाजारी अधिक हो रहा है. सरकारी कर्मचारी व अधिकारी की मिलीभगत से भ्रष्टाचार जारी है. विवश होकर लोगों को कालाबाजार से केरोसिन खरीदना पड़ रहा है. जिला प्रशासन की ओर से केरोसिन का आवंटन होता हैं. प्रखंड स्तर से आपूर्ति पदाधिकारी जन […]

भागलपुर: सरकारी उदासीनता से इन दिनों केरोसिन का शहरी क्षेत्रों में वितरण कम, कालाबाजारी अधिक हो रहा है. सरकारी कर्मचारी व अधिकारी की मिलीभगत से भ्रष्टाचार जारी है. विवश होकर लोगों को कालाबाजार से केरोसिन खरीदना पड़ रहा है. जिला प्रशासन की ओर से केरोसिन का आवंटन होता हैं.

प्रखंड स्तर से आपूर्ति पदाधिकारी जन वितरण प्रणाली विक्रेता को उप आवंटित करता है. शहरी क्षेत्र में ठेला गाड़ी लाइसेंस नंबर के साथ वाले वेंडर को केरोसिन उप आवंटित किया जाता है.

शहरी क्षेत्र में 106 ठेला वेंडर : भागलपुर शहरी क्षेत्र में सरकारी स्तर से तीन थोक केरोसिन कारोबारी हैं. मोहन लाल भगवती प्रसाद, बीपीसी को 30 वेंडर के लिए 22,500 लीटर, सुनील कुमार राजीव कुमार, मिरजानहाट को 35 वेंडर के लिए 26,250 लीटर व बिहार यूनिवर्सल को 41 वेंडर के लिए 30,750 लीटर केरोसिन मिलता है. प्रत्येक वेंडर को लगभग 750 लीटर एक माह में मिलता है. जिला आपूर्ति शाखा के अनुसार बिना कार्ड वाले को निर्धारित स्थल लॉज, हॉस्टल व अन्य सार्वजनिक स्थान जैसे चौक -चौराहा पर केरोसिन वितरण का प्रावधान है.
खुलेआम बिक रहा केरोसिन : उल्टा (लोहिया) पुल व स्टेशन के समीप दो स्थानों पर खुदरा केरोसिन की बिक्री होती है, जो अवैध है. लोहिया पुल के समीप बुधवार को दो बच्चे केरोसिन बेच रहे थे. उसने बताया 45 रुपये में जितना केरोसिन ले सकते हैं. जब उससे पूछा कि केरोसिन कहां से लाते हो, तो बच्चों ने बेङिाझक बताया कि उनलोगों का कुछ नहीं होने वाला है.
यहां पर वेंडर आते ही नहीं
वार्ड 51 अंतर्गत कुतुबगंज के बबलू साह, भानू साह, सीताराम मोदी, जय प्रकाश साह आदि का कहना है. कभी यहां पर ठेला वेंडर आता ही नहीं है. अधिक पैसे देकर बाजार से केरोसिन खरीदना पड़ता है.
दो-दो माह से नहीं मिला केरोसिन
टीएनबी कॉलेज के पश्चिमी छात्रवास में दो-दो माह से केरोसिन का वितरण नहीं हुआ है. यहां के छात्रों को बाजार से केरोसिन लेना पड़ रहा है. छात्रों ने बातचीत के दौरान बताया वेंडर हर माह तेल देने में आनाकानी करता हैं. आइएससी के राहुल का भी कहना है कि उन्हें दो माह से केरोसिन नहीं मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें