29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैदी की तरह रहती हैं जीएनएम की छात्राएं

भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित जीएनएम स्कूल की छात्रएं कैदी की तरह रह रही हैं. स्कूल की चार छात्राओं द्वारा धरना-प्रदर्शन की अगुवाई करने के बाद उनसे शो कॉज पूछा गया है. घटना के बाद से जूनियर छात्राएं काफी दहशत में हैं. स्थिति यह है कि सीनियर छात्राओं से मिलने या बात […]

भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित जीएनएम स्कूल की छात्रएं कैदी की तरह रह रही हैं. स्कूल की चार छात्राओं द्वारा धरना-प्रदर्शन की अगुवाई करने के बाद उनसे शो कॉज पूछा गया है.

घटना के बाद से जूनियर छात्राएं काफी दहशत में हैं. स्थिति यह है कि सीनियर छात्राओं से मिलने या बात करने तक पर जूनियर छात्राओं को पाबंदी लगा दी गयी है. मंगलवार को भी सीनियर छात्राओं ने जूनियर से बात करने की कोशिश की, तो वह टाल कर चली गयी.

सीनियरों ने बताया कि स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जो भी छात्र मुंह खोलती है उसके खिलाफ ऐसे ही आरोप लगा कर परेशान किया जाता है और बैक कर दिया जाता है.अपर्णा मयंक व बिंदु कुमारी के साथ पढ़ने वाली छात्राएं आज 20 से 30 हजार रुपये महीना कमा रही हैं पर वे दोनों अभी भी जूनियर छात्राओं की तरह वार्ड में ट्रेनिंग ही कर रही हैं. अपर्णा तो अभी पटना में है पर बिंदु यहीं है. लेकिन स्कूल प्रबंधन के रवैये से तंग आ कर अब छात्रएं हाई कोर्ट की शरण लेने की तैयारी कर रही है. पीटीएस की कुछ छात्राओं ने बताया कि नामांकन के समय लिये गये 2500 रुपये की रसीद आज तक नहीं दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें