– 12 मई 2014 को पुलिस ने बरामद किया था स्टांप और नन जुडिशियलसंवाददाता, भागलपुर 12 मई 2014 को तत्कालीन एएसपी हर किशोर राय के नेतृत्व में पुलिस ने बरहपुरा इलाके में छापेमारी कर दो घरों से भारी मात्रा में स्टांप पेपर और कोर्ट हाजिरी स्टांप बरामद किया था. बरामद स्टांप और स्टांप पेपर को जांच के लिए एक्सपर्ट के पास पटना भेजा गया था. लेकिन अब तक उसकी रिपोर्ट नहीं आयी है. इससे यह पता नहीं चल पाया है कि बरामद स्टांप और स्टांप पेपर असली था या नकली?महिला के पास मिला था कोर्ट हाजिरी स्टांप : उस समय पुलिस ने बाबू मणि खान के घर पर छापेमारी की थी. पुलिस ने बाबू मणि की पत्नी के पास से 10 पीस कोर्ट हाजिरी स्टांप बरामद किया था. पुलिस को देख महिला वह स्टांप लेकर भाग रही थी. तभी तत्कालीन महिला थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने उसे दबोच लिया था. स्टांप वेंडर सलीम के यहां भी हुई थी छापेमारी : पुलिस टीम ने बरहपुरा के उत्तर टोला में स्टांप वेंडर मो सलीम के घर भी छापेमारी की थी. यहां से एक बंडल स्टांप पेपर बरामद किया गया था. जिसकी जांच रिपोर्ट अब तक नहीं आयी है. ——————12 मई 2014 को क्या-क्या बरामद हुआ थास्टांप25 पैसा का : 4 हजार पीसदो रुपये का : 117 पीस—————–गैर न्यायिक स्टांप एक रुपये का : 25 पीसदो रुपये का : 33 पीसपांच रुपये का : 1 पीससाढ़े तीन रुपये का : 1 पीसपचास रुपये का : 1 पीसकोट हाजिरी स्टांप पेपर : 10 पीस
BREAKING NEWS
स्टांप असली था या नकली, नहीं आयी रिपोर्ट
– 12 मई 2014 को पुलिस ने बरामद किया था स्टांप और नन जुडिशियलसंवाददाता, भागलपुर 12 मई 2014 को तत्कालीन एएसपी हर किशोर राय के नेतृत्व में पुलिस ने बरहपुरा इलाके में छापेमारी कर दो घरों से भारी मात्रा में स्टांप पेपर और कोर्ट हाजिरी स्टांप बरामद किया था. बरामद स्टांप और स्टांप पेपर को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement