Advertisement
सिल्क सिटी में फटेहाल सड़कों का जाल
उदासीनता : छह माह में नगर निगम को छोड़ अन्य विभाग ने नहीं बनायी सड़क नगर निगम की सड़कों के निर्माण की गति भी नहीं पकड़ रही जोर पथ निर्माण विभाग ने तिलकामांझी-घूरनपीर बाबा रोड को अबतक नहीं दिया अंतिम रूप राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल को सात किमी लंबी सड़क की पुरानी योजना को पूरा […]
उदासीनता : छह माह में नगर निगम को छोड़ अन्य विभाग ने नहीं बनायी सड़क
नगर निगम की सड़कों के निर्माण की गति भी नहीं पकड़ रही जोर
पथ निर्माण विभाग ने तिलकामांझी-घूरनपीर बाबा रोड को अबतक नहीं दिया अंतिम रूप
राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल को सात किमी लंबी सड़क की पुरानी योजना को पूरा करने में लगे दो साल
ब्रजेश, भागलपुर
शहर में रोजाना लगनेवाले जाम का एक कारण सड़कों का जर्जर होना भी है. शहरको जाम से मुक्ति दिलाने के लिए जहां प्रशासनिक कार्रवाई लगभग शून्य हैं, वहीं सड़कों का निर्माण भी लगभग ठप है.
नगर निगम को छोड़ दें तो पिछले छह माह के दौरान सड़क निर्माण के लिए जिम्मेदार अन्य किसी विभाग ने सड़क का निर्माण नहीं कराया. नगर निगम के अधीन बननेवाली सड़कों के निर्माण की रफ्तार भी काफी धीमी है.
बता दें कि शहरी क्षेत्र में पथ निर्माण विभाग, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर और नगर निगम के अधीन छोटी-बड़ी कई सड़कें हैं. इसमें एनएच की एक और पथ निर्माण विभाग की नौ सड़क शामिल है. पथ निर्माण विभाग ने प्रमुख सड़कों में से एक घूरनपीर बाबा रोड बना कर तैयार तो कर दिया, लेकिन इसे निर्धारित तिथि के आठ माह बाद भी अंतिम रूप नहीं दिया गया है.
राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर ने लोहिया पुल से इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच सात किमी लंबी सड़क का निर्माण अगस्त में कराया है. लेकिन यह पुरानी योजना थी, जिसे पूरा करने में विभाग को लगभग दो साल लग गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement