17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम का निर्देश हवा, बिना हेलमेट मिल रहा पेट्रोल

भागलपुर : जिले भर के पेट्रोल पंपों पर जिला प्रशासन के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही है. सख्त मनाही के बावजूद भी पेट्रोल पंपों पर दोपहिया वाहन चालक बेरोक-टोक बिना हेलमेट के ही पेट्रोल ले रहे हैं. पेट्रोल पंप पर न तो सीसीटीवी कैमरे लगे, न कोई जागरूकता संबंधित एक भी बैनर. पिछले […]

भागलपुर : जिले भर के पेट्रोल पंपों पर जिला प्रशासन के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही है. सख्त मनाही के बावजूद भी पेट्रोल पंपों पर दोपहिया वाहन चालक बेरोक-टोक बिना हेलमेट के ही पेट्रोल ले रहे हैं. पेट्रोल पंप पर न तो सीसीटीवी कैमरे लगे, न कोई जागरूकता संबंधित एक भी बैनर. पिछले दिनों सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत यातायात नियमों के पालन को लेकर ऐसे कुछेक दिशा-निर्देश तय किये गये थे.
उसके बाद विधि-व्यवस्था की बैठक में भी सख्त से सख्त निर्देश दिये गये थे. लेकिन पेट्रोल पंप संचालक व वाहन चालकों पर निर्देशों का कोई असर नहीं है. अब बुधवार को तेल कंपनियों के सेल्स मैनेजर के साथ बैठक बुलायी गयी है. सूत्रों की मानें तो निर्देशों को पालन नहीं करनेवाले पेट्रोल पंपों की तेल आपूर्ति बंद की जा सकती है. डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने पेट्रोल पंपों पर बगैर हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल देने पर कड़ा रुख अख्तियार किया था. बीते गुरुवार को विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक में उन्होंने सभी एसडीओ व डीएसपी को पेट्रोल पंपों का निरीक्षण करने व आदेश का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई का निर्देश दिया है.
उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि उन्हें मालूम है कि कड़ी हिदायत के बावजूद सभी पेट्रोल पंप पर अभी भी बिना हेलमेट पहने बाइक चालकों को ईंधन दिया जा रहा है. इसके अलावा सभी पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी आदेश दिया गया था, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं किया गया है. इसको लेकर उन्होंने सभी एसडीओ व डीएसपी को अपने-अपने क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंपों की जांच कर आदेश की अवहेलना करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया था.
जिला प्रशासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते पेट्रोल पंप संचालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. निर्देशों का पालन नहीं करने पर उनकी पेट्रोल आपूर्ति बंद की जा सकती है. जिला परिवहन पदाधिकारी जेएल सिन्हा ने बताया कि बुधवार को तेल कंपनियां इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन(आइओसी) व हिंदुस्तान पेट्रोलियम(एचपी) के सेल्स मैनेजर के साथ बैठक बुलायी गयी है.
अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में तेल कंपनियों से दिशा-निर्देशों के सख्ती से पालन को लेकर सहभागिता पर बात की जायेगी. निर्देशों का पालन नहीं करनेवाले पेट्रोल पंप की आपूर्ति बंद करने को कहा जायेगा. उन्होंने बताया कि कोई डेटलाइन तय नहीं था. दिशा-निर्देशों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. विभाग व प्रशासन नियमों का सख्ती से पालन कराने को लेकर प्रतिबद्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें