कहलगांव. पीरपैंती कोलडंप पर 13 जनवरी से रैक लोडिंग व विभिन्न 10 सूत्री मांगों को लेकर मजदूर हड़ताल पर थे. सोमवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में एसडीओ शम्स जावेद अंसारी की अध्यक्षता में कोलडंप करने वाले संवेदक (प्रबंधन)भारतीय कोलडंप मजदूर संघ एवं पदाधिकारी के साथ बैठक हुुई. इसमें वेतन की विसंगति को दूर करने के लिए श्रमिक, प्रबंधन व श्रम अधीक्षक मिलकर बैठक करने और विसंगति को दूर करने का प्रयास करने की बात कही गयी. प्रबंधक ने इस बात पर सहमति जतायी कि संविदा पर काम कर रहे सभी मजदूरों को नियोजन पत्र दिया जायेगा. हड़ताल अवधि का मजदूरों को भुगतान 10 फरवरी तक देने का निर्देश प्रबंधन को दिया गया. हर माह के एक से पांच तारीख के बीच वेतन भुगतान करने पर सहमति दी. प्रबंधन द्वारा मजदूरों पर केस दर्ज कराया गया है जिसको लेकर प्राथमिकी के मामले में अपर पुलिस निरीक्षक ने मजदूरों को कहा केस की हेरिंग कर समाधान करने का प्रयास किया जायेगा. छह मृतकों के आश्रितों को अनुकंपा पर नौकरी कानूनी प्रक्रिया पर देने की बात कही गयी. इस पर मजदूरों ने अपनी हड़ताल को स्थगित कर दिया. बैठक में एएसपी नीरज कुमार सिंह, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अबुल बरकात, प्रबंधन की ओर से कंपनी सीआइएससी/बीएलए के प्रबंधन शंभु दयाल खेतान, कृष्ण कुमार साह, मैनेजर प्रशांत कुमार, अखिलेश कुमार एवं भारतीय कोलडंप मजदूर संघ पीरपैंती के महामंत्री शंभु शरण यादव, छवी लाल यादव, विवेकानंद यादव, उपेंद्र तांती, यमुना तांती, राजदेव रजक, सकलदीप पासवान, शेख इलसमा सहित 35 मजदूर शामिल थे.
BREAKING NEWS
पीरपैंती कोलडंप पर 19 दिनों से चल रही हड़ताल टूटी
कहलगांव. पीरपैंती कोलडंप पर 13 जनवरी से रैक लोडिंग व विभिन्न 10 सूत्री मांगों को लेकर मजदूर हड़ताल पर थे. सोमवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में एसडीओ शम्स जावेद अंसारी की अध्यक्षता में कोलडंप करने वाले संवेदक (प्रबंधन)भारतीय कोलडंप मजदूर संघ एवं पदाधिकारी के साथ बैठक हुुई. इसमें वेतन की विसंगति को दूर करने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement