-लाजपत पार्क मैदान में पहली बार विदेशी झूला टोरा-टोरा है आकर्षक -मेला में है हरेक तरह के मनोरंजन का साधन-विद्यार्थियों के लिए 50 प्रतिशत छूट फोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता, भागलपुर लाजपत पार्क मैदान में फन फेयर डिजनीलैंड मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन नौ फरवरी तक ही रहेगा. इसमें पहली बार विदेशी झूला टोरा-टोरा लोगों के लिए उपलब्ध किया गया है, जो मेला का खास आकर्षण है. फन फेयर डिजनीलैंड मेला प्रदर्शनी के आयोजन रणजीत साहा व एके ठाकुर ने बताया यहां पर मनोरंजन के अनेक साधन उपलब्ध कराये गये हैं. यहां के लोगों खूब प्यार व स्नेह मिला. इससे अगले मेला भी यहां शीघ्र लगाने का निर्णय लिया जायेगा. रंजीत साहा ने बताया मेला समाप्ति की घोषणा के 15 दिन पहले से ही विद्यार्थियों को सभी झूलों पर 50 प्रतिशत छूट का ऑफर जारी किया गया है. मेला वीरेंद्र सिंह ने बताया मेला में अनेक प्रकार के मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराये गये हैं. इसमें नये झूले ज्वाइंट ब्लीक, ब्रेक डांस, ड्रेगन ट्रेन, ऑक्टोपस, चांद-तारा, हेलीकॉप्टर, फ्लाइंग जेट, थ्री डी आदि शामिल है. इसके अलावा बच्चों के लिए छोटे-छोटे झूले लगाये गये हैं. फन फेयर डिजनीलैंड मेला प्रदर्शनी में खान-पान एवं खरीदारी की व्यवस्था एक साथ की गयी है. इसमें खासकर हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट, ज्वेलरी, खिलौना, राजस्थानी परिधान, चूड़ी, कंगन, कोलकाता का आचार, लखनऊ का चिकन वस्त्र, त्रिपुरा का केन फर्नीचर, सहारनपुर का फर्नीचर, वास्तुशास्त्र एवं फेंगसुई, मुंबई का फैंसी लेडीज सैंडिल, चप्पल, गुजराती परदा व कालीन उपलब्ध है.
BREAKING NEWS
नौ फरवरी तक ही ले सकेंगे डिजनीलैंड का मजा—विज्ञापन
-लाजपत पार्क मैदान में पहली बार विदेशी झूला टोरा-टोरा है आकर्षक -मेला में है हरेक तरह के मनोरंजन का साधन-विद्यार्थियों के लिए 50 प्रतिशत छूट फोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता, भागलपुर लाजपत पार्क मैदान में फन फेयर डिजनीलैंड मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन नौ फरवरी तक ही रहेगा. इसमें पहली बार विदेशी झूला टोरा-टोरा लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement