कृषि निदेशालय ने रजिस्ट्रेशन की राह आसान करने के लिए दी सुविधा
भागलपुर : अब ई-किसान भवन में किसानों का रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा. इसके लिए कृषि निदेशालय ने तैयार हो चुके ई-किसान भवन में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है. वहीं जिन प्रखंड में ई-किसान भवन नहीं हैं, वहां प्रखंड में ही एक कमरे में कंप्यूटर सेट आदि लगाये जायेंगे.
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए प्रखंड कृषि अधिकारियों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार के कदम भी उठाये जायेंगे. निदेशालय स्तर पर पहले ही प्रत्येक माह किसानों के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य दिया गया है. इस तरह रजिस्टर्ड किसानों का जन-धन स्कीम के तहत खाता खोलने के लिए भी कहा गया है, ताकि सब्सिडी वाली तमाम योजना का लाभ सीधे किसानों के खाते में डाला जा सके. दूसरी तरफ रजिस्टर्ड किसानों को ही कृषि यांत्रिकी मेला में भाग लेने का प्रावधान है.
कृषि विभाग के आला अधिकारियों के मुताबिक, अभी तक किसानों को रजिस्ट्रेशन कराने की व्यवस्था जिला मुख्यालय में ही है. प्रखंड स्तर पर कार्यालयों में खास इंतजाम नहीं हैं. वहीं किसानों में रजिस्ट्रेशन कराने के प्रति भी दिलचस्पी नहीं है. वे रजिस्ट्रेशन कराने के लिए तभी प्रयास करते हैं, जब उन्हें सरकारी सब्सिडी का लाभ लेना होता है.
रेडियो व अखबार का भी लिया जायेगा सहयोग : निदेशालय स्तर पर किसानों को रजिस्ट्रेशन के प्रति जागरूक करने के लिए भी कहा है. इस जागरूकता के लिए रेडियो व अखबार का भी सहारा लिया जायेगा. रेडियो के माध्यम से किसान रजिस्ट्रेशन के तमाम फायदे बताये जायेंगे. इसमें किसानों को ऑन लाइन आवेदन करने और उपलब्ध सुविधा की जानकारी प्रदान की जायेगी.