-रोटेशन पर आपूर्ति के कारण हरेक क्षेत्र के लोगों को हुई परेशानी संवाददाता, भागलपुरसबौर ग्रिड में उपकरण बदलने को लेकर शुक्रवार को बरारी, सेंट्रल जेल, मायागंज, सिविल सर्जन, टीटीसी, सबौर विद्युत उपकेंद्र समेत अलीगंज विद्युत उपकेंद्र की आपूर्ति लाइन भागलपुर-1 (जगदीशपुर व नाथनगर) को रोटेशन पर बिजली मिली. बिजली आपूर्ति का रोटेशन दो घंटे पर एक घंटे का रहा, जिससे उक्त विद्युत उपकेंद्र से जुड़े मुहल्ले में बिजली आती-जाती रही. आधे से अधिक शहर में बिजली संकट कायम रहा. इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बिजली के साथ-साथ पेयजल की समस्या का भी सामना करना पड़ा. आठ विद्युत उपकेंद्र की बिजली आती-जाती रही. इससे सबौर, जगदीशपुर, नाथनगर, जीरोमाइल, तिलकामांझी, बरारी, आदमपुर, मानिक सरकार, बूढ़ानाथ, नयाबाजार, खरमनचक, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, भीखनपुर, मुंदीचक, पुलिस लाइन, लालबाग समेत आसपास इलाके में बिजली की लुकाछिपी होती रही. लोड के कारण नहीं टिक रही थी बिजली शहर के अधिकांश मुहल्ले में लंबी कटौती के बाद मिलनेवाली बिजली ज्यादा देर तक टिक नहीं रही थी. बिजली मिलते ही लोड बढ़ जाता था और फिर विद्युत उपकेंद्र से ही बिजली ट्रिप कर जाती थी. यह सिलसिला भीखनपुर, खरमनचक, नयाबाजार आदि क्षेत्र में पूरे दिन रहा. कई मोहल्ले के लोगों को लो वोल्टेज बिजली के कारण परेशानी हुई.
BREAKING NEWS
आधा से अधिक शहर में बिजली संकट
-रोटेशन पर आपूर्ति के कारण हरेक क्षेत्र के लोगों को हुई परेशानी संवाददाता, भागलपुरसबौर ग्रिड में उपकरण बदलने को लेकर शुक्रवार को बरारी, सेंट्रल जेल, मायागंज, सिविल सर्जन, टीटीसी, सबौर विद्युत उपकेंद्र समेत अलीगंज विद्युत उपकेंद्र की आपूर्ति लाइन भागलपुर-1 (जगदीशपुर व नाथनगर) को रोटेशन पर बिजली मिली. बिजली आपूर्ति का रोटेशन दो घंटे पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement