29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1500 रजिस्ट्रेशन, 700 खरीदार पहुंचे

कृषि यांत्रिकी मेला का समापनतस्वीर: मनोज – मेला के तीसरे दिन 257 के करीब यंत्रों की हुई बिक्री – विभाग ने किसानों को तीन दिवसीय मेला में 74 लाख के करीब दिया अनुदान वरीय संवाददाता, भागलपुर तिलकामांझी स्थित कृषि भवन परिसर में तीन दिवसीय कृषि यांत्रिकी मेला का समापन हो गया. इस मेला में यंत्र […]

कृषि यांत्रिकी मेला का समापनतस्वीर: मनोज – मेला के तीसरे दिन 257 के करीब यंत्रों की हुई बिक्री – विभाग ने किसानों को तीन दिवसीय मेला में 74 लाख के करीब दिया अनुदान वरीय संवाददाता, भागलपुर तिलकामांझी स्थित कृषि भवन परिसर में तीन दिवसीय कृषि यांत्रिकी मेला का समापन हो गया. इस मेला में यंत्र खरीदने को लेकर करीब पंद्रह सौ नया रजिस्ट्रेशन हुआ था. इसके एवज में सात सौ के करीब ही खरीद करने के लिए किसान मेला में आये. हालांकि, विभाग ने 14 फरवरी को पटना में आयोजित होनेवाले राज्य स्तरीय मेला में किसानों से यंत्र खरीदने की अपील की. विभाग ने मेला के दौरान 74 लाख रुपये से अधिक की सब्सिडी राशि यंत्र खरीद के तहत वितरित की. जिला कृषि अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि मेला के पहले दिन 21 लाख 29 हजार, दूसरे दिन 23 लाख दस हजार व तीसरे दिन 29 लाख 32 हजार रुपये की सब्सिडी यंत्र खरीद पर दी गयी. उन्होंने कहा कि मेला में यंत्र खरीदने के लिए पंद्रह सौ किसानों का नया रजिस्ट्रेशन किया गया था. उन्होंने बताया कि मेला के अंतिम दिन 257 यंत्रों की बिकी की गयी. तीन दिनों के मेला में सबसे अधिक किसानों ने पंप सेट, सिंचाई पाइप तथा जीरो टीलेज मशीन की खरीद की. मौके पर अनुमंडल कृषि अधिकारी डा सुरेंद्र सिंह, सहायक निदेशक उद्यान विजय पंडित, संयुक्त कृषि निदेशक रतन भगत आदि थे. बाक्स–अंतिम दिन यंत्रों की बिक्री का ब्यौरा यंत्र संख्या ट्रैक्टर 7पंप सेट: 28रीपर कंबाइडर- 4जीरो टीलेज मशीन- 25कल्टीवेटर- 5हाइड्रोलिक ट्रेलर 5ट्रैक्टर माउंटेड डीपर 3रोटा वेटर 2

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें