11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश कलवार संघ ने मनाया स्थापना समारोह

अलौली. बिहार प्रदेश कलवार सर्व वर्गीय महासभा द्वारा हरिपुर बाजार के विनोद भगत के गोदाम भवन में बुधवार की रात्रि में संघ का स्थापना समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का शुभारंभ बलभ्रद भगवान की आरती से हुई. समारोह का शुभारंभ बलभ्रद भगवान की आरती से की गयी. इसका उदघाटन सदा शिव प्रसाद जायसवाल ने […]

अलौली. बिहार प्रदेश कलवार सर्व वर्गीय महासभा द्वारा हरिपुर बाजार के विनोद भगत के गोदाम भवन में बुधवार की रात्रि में संघ का स्थापना समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का शुभारंभ बलभ्रद भगवान की आरती से हुई. समारोह का शुभारंभ बलभ्रद भगवान की आरती से की गयी. इसका उदघाटन सदा शिव प्रसाद जायसवाल ने फीता काट कर किया. मुख्य अतिथि ओम प्रकाश जायसवाल, विशिष्ट अतिथि डॉ एच प्रसाद, हरिपुर संघ के राम नारायण चौधरी, अलौली विधानसभा कलवार संघ के अध्यक्ष सुधीर भगत आदि थे. समारोह का संचालन विपिन कुमार चौधरी ने किया. उक्त अवसर पर अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि कलवार संघ का पेड़ उग चुका है. हम वट वृक्ष बनाना चाहते हैं. विरेंद्र कुमार जायसवाल ने बताया कि प्रति वर्ष संघ का स्थापना दिवस हो. ओम प्रकाश जायसवाल ने बताया कि 350 उप जातियां कलवार में हैं. सदा शिव प्रसाद जायसवाल ने बताया कि पद तो निकम्मा लोग लेते हैं. समाज के होनहार युवाओं का भविष्य कौन सोचेगा. आज राजनीतिक चेतना जागृत करने की जरूरत है. उक्त अवसर पर बिट्टू कुमार चौधरी, चुन्ना कुमार, डॉ एच प्रसाद, अन्नु राज जायसवाल, शंभु जायसवाल, कृष्ण कुमार किंकर, वीर प्रकाश, विनोद भगत, अरूण कुमार जायसवाल आदि ने विचार व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें