29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना रैली में जदयू ने दिखायेगा अपना कैडर

फोटो – मनोज – 15 फरवरी को होने वाली रैली की तैयारी को लेकर जिला जदयू ने की बैठक वरीय संवाददाता, भागलपुर पटना के गांधी मैदान में 15 फरवरी को होने वाली राजनीतिक रैली में भागलपुर की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी के लिए गुरुवार को पटेल नगर में जदयू की नव मनोनीत जिला कार्यकारिणी की […]

फोटो – मनोज – 15 फरवरी को होने वाली रैली की तैयारी को लेकर जिला जदयू ने की बैठक वरीय संवाददाता, भागलपुर पटना के गांधी मैदान में 15 फरवरी को होने वाली राजनीतिक रैली में भागलपुर की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी के लिए गुरुवार को पटेल नगर में जदयू की नव मनोनीत जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई. अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद साह ने कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी को घमंड है कि उनकी पार्टी कैडर आधारित पार्टी है तो 15 फरवरी को जदयू भी दिखा देगा उनकी पार्टी का कैडर कितना बड़ा है. आज तक किसी भी पार्टी ने कैडर आधारित राजनीतिक सम्मेलन करने की हिम्मत नहीं की है. इस रैली में पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर के कैडर सम्मिलित होंगे. बैठक में जिला कार्यक्रम प्रभारी तनवीउज्जमा ताज ने कहा कि छह पार्टी की विलय की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए इसके लिए नीतीश कुमार को अधिकृत कर दिया है. इस दौरान सबसे पहले नव मनोनीत जिला कार्यकारिणी को बधाई दी गयी. बैठक में शंकर समाजवादी, लक्ष्मीकांत मंडल, गुरुचरण गुप्ता, बबुआनंदन सिंह, अबु बकर, अनिल सिंह, राकेश कुमार ओझा, डॉ नीलम कुमारी नीलू, सुनीता सिंह, पवन शरण, ब्रजकिशोर सिंह, विपिन बिहारी सिंह, मुकेश झा, निर्मला देवी, कल्पना देवी, परवेज आलम, परवेज अख्तर, मित्तो साह, मो. मसीह खान, अनिरुद्ध मंडल, इमरान, संजय कुमार सिन्हा, कौशल चौरसिया, चंद्रशेखर मिश्रा, बाबूलाल पोद्दार, शबाना दाउद सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें