– परियोजना परिसर में लगी ऑटोमैटिक बैगिंग मशीन- पैक की जा रही राख की बोरियां – शारदा पाठशाला मैदान के पास से जल्द हटेगा डंपिंग स्थल, दूर होगी लोगों की परेशानी प्रतिनिधि, कहलगांवशारदा पाठशाला मैदान से सटे फ्लाइ ऐश डंपिंग स्थल के कारण होने वाली परेशानी से लोगों को जल्द ही छुटकारा मिल सकती है. इस दिशा में परियोजना ने कदम बढ़ा दिये हैं. शुक्रवार से परियोजना परिसर से ऑटोमैटिक बैगिंग मशीन से पैक की गयी राख की बोरियों की पहली खेप निकलेगी. गुरुवार को ऑटोमेटिक बैगिंग मशीन से पैक बारियां रैक पर लोड की गयीं. एनटीपीसी के राख उपयोगिता विभाग के सूत्रों ने बताया कि वर्तमान में दो सेमी ऑटोमैटिक बैगिंग मशीन लगायी है. इनसे प्रतिदिन 200 मीट्रिक टन राख की पैकिंग की जाती है. दस दिनों के अंदर यहां चार और आटोमेटिक बैगिंग मशीन लग जायेंगी. प्रबंधन के अनुसार परियोजना में 12 मशीन लगाने की योजना है. इनसे हर रोज लगभग 25 सौ मीट्रिक टन राख की बैगिंग हो सकेगी. एक रैक में 24 सौ मीट्रिक टन राख लोड होता है. इस लिहाज से प्रतिदिन एक रैक राख परियोजना परिसर के अंदर से विभिन्न क्षेत्रों में भेजा जायेगा. संसद में भी उठा था मुद्दा जनशिकायतों के मद्देनजर राज्यसभा सदस्य कहकशां परवीन ने दिसंबर 2014 में संसद में मांग की थी कि फ्लाइ ऐश की लोडिंग-अनलोडिंग परियोजना परिसर के अंदर से ही कराने की व्यवस्था की जाये.
BREAKING NEWS
परियोजना परिसर से आज से शुरू होगी राख ढुलाई
– परियोजना परिसर में लगी ऑटोमैटिक बैगिंग मशीन- पैक की जा रही राख की बोरियां – शारदा पाठशाला मैदान के पास से जल्द हटेगा डंपिंग स्थल, दूर होगी लोगों की परेशानी प्रतिनिधि, कहलगांवशारदा पाठशाला मैदान से सटे फ्लाइ ऐश डंपिंग स्थल के कारण होने वाली परेशानी से लोगों को जल्द ही छुटकारा मिल सकती है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement