कहलगांव: एसएसवी कॉलेज में मंगलवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया. पिछले वर्ष तीन दिसंबर को परीक्षा के कारण स्थापना दिवस नहीं मनाया जा सका था. समारोह में पहुंचे तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के कुलपति प्रो रमाशंकर दुबे ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास होता है. इसलिए छात्र पूरी निष्ठा से कक्षा में नियमित रूप से आयें तथा शिक्षक भी शिक्षादान में कोताही न बरतें. उन्होंने महाविद्यालय में कुशल प्रशासन के लिए प्रार्चा को धन्यवाद दिया.
दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर : इसके पूर्व महाविद्यालय पहुंचने पर कुलपति को गॉर्ड ऑफ ऑनर एनसीसी के कैडेट्स द्वारा दिया गया. उन्होंने महाविद्यालय स्थापना के सबसे बड़े दाता शंकर साह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद एनएसएस की ओर से आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया. यहां से वह समारोह स्थल पर पहुंचे और अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. छात्रओं ने कुलगीत प्रस्तुत किया. कॉलेज की ओर से वीसी रमाशंकर दुबे, मुख्य अतिथि एनटीपीसी के समूह महाप्रबंधक पीके महापात्र, विशिष्ठ अतिथि प्रतिकुलपति व कुलसचिव मो गुलाम मुस्तफा का स्वागत किया गया.
प्राचार्य ने बतायी कॉलेज की समस्या : प्राचार्य डॉ आरपीसी वर्मा ने महाविद्यालय के इतिहास तथा उसकी स्थापना में सहयोग देने वालों के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने कॉलेज में बीसीए की पढ़ाई इसी सत्र से शुरू करने, इगAू की पढ़ाई, पांच विषयों में ऑनर्स की पढ़ाई शुरू कराने की अनुमति प्रदान करने के लिए कुलपति को धन्यवाद दिया. उन्होने महाविद्यालय की समस्याओं से भी अवगत कराया. छात्र प्रतिनिधि दिवेश कुमार ने कॉलेज की समस्यायें बतायीं. विश्वविद्यालय के छात्र संगठन द्वारा अधिकारियों के साथ र्दुव्यवहार की निंदा करते हुए इससे निजात पाने के लिए छात्र संघ का चुनाव कराने, सत्र को समय पर करने तथा कॉपी जांच में अनियमितता रोकने का आग्रह किया.
शिक्षकेतर कर्मियों ने भी बतायीं समस्याएं : शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के सचिव जयप्रकाश सिंह ने सेवानिवृत्त कर्मियों के पेंशन भुगतान नहीं होने की बात कही और आशा व्यक्त की कि इसे जल्द ठीक किया जायेगा. एनसीसी के कमांडर गिरीशचंद्र पांडे ने एनसीसी से जुड़ी बातें बतायीं. प्रतिकुलपति एके राय ने रिजल्ट सुधारने व सत्र ससमय चलाने के लिए छात्रों एवं शिक्षकों से सहयोग की अपेक्षा की. एनटीपीसी के समूह महाप्रबंधक पीके महापात्र ने महाविद्यालय के विकास में हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया. मंच संचालक डॉ पवन कुमार सिंह ने किया.
प्राध्यापकों को निर्वाचन कार्य में लगाने का विरोध किया. इसके बाद महाविद्यालय के विविध कार्य-कलापों में अव्वल रहे छात्र-छात्रओं को सम्मानित किया गया. डॉ राजकुमार साह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.