Advertisement
मां शारदे की पूजा आज
रात भर चला पंडाल सजाने का काम भागलपुर : मां सरस्वती के पूजन को लेकर शुक्रवार को विश्वविद्यालय सहित तमाम शिक्षण संस्थानों व शहर के विभिन्न क्लबों में आयोजन को अंतिम रूप किया गया. पूजा को लेकर गुरुवार से ही पंडाल सजना शुरू हो गया. यह सिलसिला शुक्रवार की देर रात तक चला. गलियों में […]
रात भर चला पंडाल सजाने का काम
भागलपुर : मां सरस्वती के पूजन को लेकर शुक्रवार को विश्वविद्यालय सहित तमाम शिक्षण संस्थानों व शहर के विभिन्न क्लबों में आयोजन को अंतिम रूप किया गया. पूजा को लेकर गुरुवार से ही पंडाल सजना शुरू हो गया.
यह सिलसिला शुक्रवार की देर रात तक चला. गलियों में विभिन्न पूजा समिति के सदस्य जहां पंडाल को भव्य बनाने में जुटे थे, वहीं दिन में मां सरस्वती की प्रतिमा लाने के लिए भी युवकों की टोली लगी थी. बाजार में भी मां सरस्वती की फोटो सहित पूजन सामग्री आदि की खरीद को लेकर भीड़ रही.
हाइटेक दिखेंगे पंडाल
मां शारदे के पूजन को लेकर बने पंडालों में इस बार कुछ को हाइटेक रूप दिया गया है. कुछ पंडालों में सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे भी लगाया गया है, ताकि पूजा के दौरान और पंडाल भ्रमण के लिए आनेवाली महिला श्रद्धालुओं के साथ किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो.
प्रतिमा व फोटो की बढ़ी मांग
वसंत पंचमी के मौके पर बाजार में पूजन सामग्री व मां शारदे के चित्र की भी मांग बढ़ गयी. इस कारण पूजन सामग्री के आइटम में दो से पांच रुपये कीमत बढ़ गयी. मां शारदे का सामान्य चित्र भी पांच से दस रुपये महंगा मिल रहा था. दूसरी तरफ पंडाल को सजाने के आइटम भी थोड़े महंगे हो गये. शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने प्रसाद के लिए केला, बेर, गाजर, मिश्रीकंद, बूंदिया सहित अन्य फल, मिठाई तथा फूल की खरीदारी की.
24 की सुबह से 25 की सुबह तक पंचमी
24 जनवरी की सुबह 10.20 बजे से ही पंचमी तिथि की शुरुआत हो रही है. यह तिथि रविवार की सुबह 8.03 बजे तक है. ऐसे में शनिवार को सुबह 10.20 बजे से ही सूर्यास्त पूर्व तक पूजन किया जा सकता है. इस दौरान पूजन का शुभ मुहूर्त सुबह 11.35 से शाम 4.05 बजे तक रहेगा.
आम लोग ऐसे करें पूजा
वसंत पंचमी को सबसे पहले भगवान गणोश, फिर मां सरस्वती का आवाहन कर आसन प्रदान करें. विद्यार्थी मां शारदे को धूप, दीप व फल अर्पित करने के बाद मां शारदे का जाप कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement