Advertisement
बीएड कॉपी मूल्यांकन की जांच करेगा विजिलेंस
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में बीएड की पूर्व में हुई परीक्षा में गड़बड़ी का मामला जांच के दायरे में आ गया है. इसे लेकर शुक्रवार को विवि प्रशासन को विजिलेंस का भेजा गया पत्र प्राप्त हुआ. इसमें विवि को निर्देश दिया गया है कि अकादमिक सत्र 2010-11 व 2011-12 की बीएड की उत्तरपुस्तिकाएं इकट्ठा […]
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में बीएड की पूर्व में हुई परीक्षा में गड़बड़ी का मामला जांच के दायरे में आ गया है. इसे लेकर शुक्रवार को विवि प्रशासन को विजिलेंस का भेजा गया पत्र प्राप्त हुआ.
इसमें विवि को निर्देश दिया गया है कि अकादमिक सत्र 2010-11 व 2011-12 की बीएड की उत्तरपुस्तिकाएं इकट्ठा कर रखें ताकि उसके मूल्यांकन की जांच की जा सके.
विवि सूत्र ने बताया कि वर्ष 2011 में एसएम कॉलेज में बीएड में नामांकन में गड़बड़ी हुई थी. इसे लेकर मामला काफी विवादित हो गया था. रिजल्ट में पास परीक्षार्थी को फेल और फेल परीक्षार्थी को पास करने का भी आरोप लगा था. वहीं, वर्ष 2011-12 में कुलपति विमल कुमार थे.
उनके कार्यकाल में एक परीक्षार्थी की कॉपी पर टेंपरिंग (छेड़छाड़) करने का आरोप लगा था. उत्तरपुस्तिका की जांच में यह बात सामने आयी थी कि कॉपी पर 44 को 55 अंक बनाया गया है. जबकि किसी भी परीक्षा की कॉपी पर कुछ लिखने का अधिकार परीक्षा के कंट्रोलिंग ऑथोरिटी, वीक्षक व परीक्षक के पास होता है. तत्कालीन कुलपति डॉ विमल कुमार ने जून 2012 में इसकी रिपोर्ट एक सप्ताह में देने की बात कही थी, लेकिन जांच रिपोर्ट सौंपने में महीनों बीत गये थे.
बाद में विवि द्वारा खुलासा किया गया था कि कॉपी का मूल्यांकन करनेवाले परीक्षक ने ही टेंपरिंग की है. बाद में दोषी परीक्षक के किसी अन्य विवि के होने की बात कह कर मामले को दबा दिया गया.
उक्त दोनों मामलों को लेकर किसी ने विजिलेंस को शिकायत कर दी. अब विजिलेंस इसकी जांच शुरू करेगा. उम्मीद की जा रही है कि कई दोषी लोग दबोचे जायेंगे.
विजिलेंस ने सत्र 2010-11 व 2011-12 की बीएड की कॉपियां की जांच शुरू करने की सूचना दी है. निर्देश मिला है कि कॉपियां इकट्ठी की जाये. निर्देश के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जा रही है. यह मामले मेरी नियुक्ति से बहुत पहले का है, इसलिए उस समय क्या हुआ था, नहीं बताया जा सकता है.
डॉ अरुण कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक, टीएमबीयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement