29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनों रेल अपराधियोंं की डोसियर खोलने की तैयारी

– बार-बार वारदात करनेवाले अपराधियों को किया जायेगा शामिल – गांजा तस्कर वासुदेव साह से लेकर रेल लुटेरा करका गुड्डू सहित कई अपराधियों के मामलों को किया जा रहा शामिलसंवाददाता, भागलपुर रेल पुलिस बार-बार वारदात करनेवाले दर्जनों रेल अपराधियों की डोसियर खोलने की तैयारी में हैं. इसमें जमानत पर छूट कर वारदात करनेवालेे अपराधियों की […]

– बार-बार वारदात करनेवाले अपराधियों को किया जायेगा शामिल – गांजा तस्कर वासुदेव साह से लेकर रेल लुटेरा करका गुड्डू सहित कई अपराधियों के मामलों को किया जा रहा शामिलसंवाददाता, भागलपुर रेल पुलिस बार-बार वारदात करनेवाले दर्जनों रेल अपराधियों की डोसियर खोलने की तैयारी में हैं. इसमें जमानत पर छूट कर वारदात करनेवालेे अपराधियों की दागी पंजी तैयार की जा रही है. इस पंजी में अपराधियों के नाम व उसके कांडों को अंकित किया जायेगा. इसमें भागलपुर से किऊल व साहेबगंज रेलखंड पर सक्रिय अपराधियों को शामिल किया जायेगा. रेल पुलिस की मानें तो गांजा तस्कर वासुदेव साह और नटका व करका गुड्डू से लेकर कई अपराधियों का विवरण इस पंजी में शामिल किया जायेगा. क्या है डोसियर डोसियर एक दागी पंजी है,जिसमें कुख्यात अपराधियों के नाम व उसके मामले को शामिल किया जाता है. इस पंजी के आधार पर इन अपराधियों की हर गतिविधि पर पुलिस की नजर रहेगी. पुलिस को जरा सा भी लेगा कि यह आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है, तो उसे पुलिस सलाखों के अंदर कर देगी.कहते हैं थाना प्रभारीजीआरपी थाना प्रभारी श्रीकांत मंडल ने कहा कि रेल अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अपराधियों के खिलाफ डोसियर खोलने की तैयारी चल रही है. ऐसे अपराधियों को चिह्नित किया गया है. दागी पंजी में इनके नाम व इनके मामलों को शामिल किया जायेगा. इन अपराधियों की हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें