29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्च में हो सकती है टीइटी की परीक्षा

संवाददाता,भागलपुर. प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए दूसरी शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) फरवरी के आखिरी सप्ताह या फिर मार्च के पहले सप्ताह में होने की संभावना है. इसके लिए विद्यालय परीक्षा समिति ने निर्देश जारी कर दिया है. जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश भी जारी किया है. […]

संवाददाता,भागलपुर. प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए दूसरी शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) फरवरी के आखिरी सप्ताह या फिर मार्च के पहले सप्ताह में होने की संभावना है. इसके लिए विद्यालय परीक्षा समिति ने निर्देश जारी कर दिया है. जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश भी जारी किया है. परीक्षा की तिथि निर्धारित नहीं की गयी है. परीक्षा में केवल ट्रेंड अभ्यर्थी का ही आवेदन ही जमा लिया जायेगा. ट्रेनिंग (बीएड) कर रहे अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उस संस्थान के प्राचार्य के माध्यम से आवेदन करना होगा. विभाग से जारी गाइड लाइन – परीक्षा 150 अंक के होंगे. प्रथम पत्र में हिंदी, उर्दू व बंगला की परीक्षा होगी. दूसरे पत्र में विषय के अनुसार परीक्षा ली जायेगी. अभ्यर्थी को उस विषय में पास होना जरूरी है, जिसमें वह नियुक्त होना चाहता है. बीसीए के छात्र गणित विषय के लिए योग्य होंगे. पूर्व नियोजित शिक्षक उचित माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं. उर्दू के लिए प्रथम पत्र में मौलवी या इंटर में कम से कम 60 अंक उर्दू विषय में होना जरूरी है. दूसरे पत्र के लिए आलिम या स्नातक में 50 अंक के उर्दू विषय में पास होना अनिवार्य है. परीक्षा पास होने के लिए 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है. पिछड़ा, अति पिछड़ा व सामान्य कोटि की महिलाएं 55 प्रतिशत अंक आने पर पास होगी. अनुसूचित जाति, जनजाति व नि:शक्त अभ्यर्थी 50 अंक लाने पर पास होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें