29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कन्यादान योजना का चेक बंटा

पीरपैंती. स्थानीय प्रखंड कार्यालय में बुधवार को वित्तीय वर्ष 2013-14 के कन्यादान योजना के लंबित मामलों में से 27 लाभुकों को प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुपता ने प्रति लाभुक 5 हजार का चेक दिया. इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि अब तक कुल चार सौ अस्सी लाभुकों का चेक तैयार कर दिया गया […]

पीरपैंती. स्थानीय प्रखंड कार्यालय में बुधवार को वित्तीय वर्ष 2013-14 के कन्यादान योजना के लंबित मामलों में से 27 लाभुकों को प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुपता ने प्रति लाभुक 5 हजार का चेक दिया. इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि अब तक कुल चार सौ अस्सी लाभुकों का चेक तैयार कर दिया गया है जिसके वितरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. उन्होंने लाभुकों को इस चेक के लिए किसी के द्वारा अवैध पैसों की मांग किये जाने पर उन्हें सूचित करने को कहा. मौके पर अनेक कर्मी एव जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. विदित हो कि प्रखंड के करीब ग्यारह सौ से अधिक कन्यादान आवेदन राशि के अभाव में लंबित पड़ा है. शिक्षक नियोजन को नौ हजार अठारह आवेदन पड़ापीरपैंती. प्रारंभिक शिक्षक नियोजन वर्ष 2014-15 के चतुर्थ चरण के लिए प्रखंड कार्यालय स्थित पंचायत समिति सभागार में बुधवार को अंतिम दिन अभ्यार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी. विश्वजीत कुमार के साथ कई प्रतिनियुक्त शिक्षकों ने पंचायत एवं प्रखंड शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन संग्रह किया. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में कुल नौ हजार अठारह आवेदन पड़ा है जिनमें वर्ग एक से पांच तक पांच सौ इकसठ, वर्ग 6 से 8 तक 1015 तथा विभिन्न पंचायतों के 7442 आवेदन शामिल है. बिहार को स्वर्ण पदक दिलाने वाली एथेलीट को बधाईपीरपैंती. रांची में चल रहे राष्ट्रीय स्कूली एथेलिट मीट अंडर 17 में प्रखंड के गोखला के संत माइकेल की छात्रा मीनू सोरेन द्वारा जेवलिंग थ्रो में स्वर्ण पदक जीतने पर प्रखंड उप प्रमुख गौतम कुमार उर्फ बबलू यादव ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मीनू ने न केवल पीरपैंती व भागलपुर बल्कि बिहार के लोगों को भी स्वर्ण पदक जीतकर गौरवान्वित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें