29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुलतानगंज यूको बैंक में चोरी

सुलतानगंज: यूको बैंक की सुलतानगंज शाखा में सोमवार देर रात चोरों ने मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ कर घंटों उत्पात मचाया. कैश रूम तोड़ने में चोर कामयाब नहीं हो पाये, लेकिन चोरी के प्रयास में बैंक प्रबंधक कक्ष के गोदरेज को तोड़ डाला. कई कागजात को इधर-उधर कर दिया. बैंक परिसर में लगे पांच सीसीटीवी […]

सुलतानगंज: यूको बैंक की सुलतानगंज शाखा में सोमवार देर रात चोरों ने मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ कर घंटों उत्पात मचाया. कैश रूम तोड़ने में चोर कामयाब नहीं हो पाये, लेकिन चोरी के प्रयास में बैंक प्रबंधक कक्ष के गोदरेज को तोड़ डाला. कई कागजात को इधर-उधर कर दिया. बैंक परिसर में लगे पांच सीसीटीवी कैमरा, रिकॉर्डिग मशीन लेकर चोर फरार हो गये. बैंक में लगे सभी कंप्यूटर सेट के तार को क्षतिग्रस्त कर दिया.
कैश लेकर भागने में असफल रहे चोर
शाखा प्रबंधक अवधेश प्रसाद पांडेय ने बताया कि बैंक परिसर में प्रवेश करने के पूर्व तीन दरवाजा में चार ताला को चोरों ने तोड़ा, जिसमें दो बड़े पीतल के ताला को चोर लेकर भाग गये. कैश रूम को कटर मशीन से तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन हैंडिल ही सिर्फ टूटा. कैश रूम नहीं खुल पाया, जिससे कैश चुराने में चोर असफल रहे. उन्होंने बताया कि लगभग ढ़ाई लाख के सामान चोर ले गये हैं. बैंक में लगभग 10 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. पूरे बैंक परिसर में अस्त-व्यस्त कागजातों को देखते हुए संभावना व्यक्त की गयी कि चोरों ने अधिक लाभ लेने का पूरा प्रयास किया है.
अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज
चोरी की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय कार्यालय भागलपुर के चीफ ऑफिसर केसी दास भी पहुंचे. उन्होंने बताया कि चोरी की घटना में कैश रूम से राशि का कोई नुकसान नहीं हुआ है. मामले की जानकारी पर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष कन्हैया लाल दल-बल के साथ पहुंचे. छानबीन के दौरान यूको बैंक के पीछे झाड़ी से एक बैग में रखा ऑक्सीजन गैस सिलिंडर, छोटा गैस सिलिंडर व गैस कटर बरामद किया. बैंक प्रबंधक अवधेश प्रसाद पांडेय ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस गंभीरता से मामले की छानबीन में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें