-विभिन्न मांगों को लेकर डीएम कार्यालय के सामने माले ने प्रदर्शनफोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुरभाकपा माले ने मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर डीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन से पहले साहेबगंज, तिलकामांझी से जुलूस निकाला गया. प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा वर्षों से झुग्गीवासी पुनर्वास की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक पुनर्वास की गारंटी नहीं मिली है. समय-समय पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर इनकी झुग्गी को बुलडोजर चला कर उजाड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा जीतनराम मांझी सरकार के राज में खाद्य सुरक्षा कानून का मजाक उड़ाया जा रहा है. जरूरतमंद गरीब बड़े पैमाने पर राशनकार्ड से वंचित हैं. डीएम कार्यालय में शीघ्र ज्ञापन नहीं लिये जाने पर प्रदर्शनकारी आक्रोशित हो उठे. जिला प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की गयी, तब मांगों का ज्ञापन लिया गया. प्रदर्शन करने वालों में राज्य कमेटी सदस्य एसके शर्मा, जिला कमेटी सदस्य गौरी शंकर, अर्जुन यादव, प्रवीण, अरुणाभ शेखर, अरुण महतो, अमर, ओम सुधा, अमित साह, रमेश तांती, तारणी मंडल, सुबोध मंडल, महेंद्र दास, गणेश पासवान, मो सुदीन, मंसूर, मोइन, सईद, कांता, पूरन, दुलारी देवी, अभिलाषा आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
खाद्य सुरक्षा कानून का उड़ रहा है मजाक
-विभिन्न मांगों को लेकर डीएम कार्यालय के सामने माले ने प्रदर्शनफोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुरभाकपा माले ने मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर डीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन से पहले साहेबगंज, तिलकामांझी से जुलूस निकाला गया. प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा वर्षों से झुग्गीवासी पुनर्वास की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement