13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में ओवर लोड में चल रहे हैं ट्रांसफारमर

भागलपुर: भागलपुर शहरी क्षेत्र में ट्रांसफारमर की पर्याप्त व्यवस्था नहीं रहने से सप्ताह-पंद्रह दिनों में दो से चार की संख्या में जल जाता है. 719 ट्रांसफारमर से पूरे शहर को बिजली आपूर्ति की जा रही है. सभी ट्रांसफारमर ठीक-ठाक हैं, लेकिन कम ट्रांसफारमर को अधिक भार पड़ने से जलने की नौबत आ रही है. शहर […]

भागलपुर: भागलपुर शहरी क्षेत्र में ट्रांसफारमर की पर्याप्त व्यवस्था नहीं रहने से सप्ताह-पंद्रह दिनों में दो से चार की संख्या में जल जाता है. 719 ट्रांसफारमर से पूरे शहर को बिजली आपूर्ति की जा रही है. सभी ट्रांसफारमर ठीक-ठाक हैं, लेकिन कम ट्रांसफारमर को अधिक भार पड़ने से जलने की नौबत आ रही है.

शहर में 719 ट्रांसफारमर का होना पर्याप्त नहीं है. बिजली अधिकारियों का कहना है कि यदि यहां पर 150 और ट्रांसफारमर लगाया जाये, तभी ट्रांसफारमर जलने की स्थिति नहीं आयेगी. स्टोर रूम में पांच से सात ट्रांसफारमर हमेशा रहते हैं, लेकिन इसे निकालने की प्रक्रिया जटिल है. इस कारण भी एकएक क्षेत्र में जले ट्रांसफारमर बदलने में कई दिन लग जाते हैं. दूसरी ओर टीआर सेक्शन में ट्रांसफारमर मरम्मती की प्रक्रिया भी जटिल है.

एक
दिन में एक ही ट्रांसफारमर बन पाता है. शहर के कई स्थानों में बिजली आपूर्ति नहीं होने का कारण ट्रांसफारमर का जल जाना भी है. बिजली आपूर्ति की स्थिति ठीक होने के बावजूद शहर के कुछेक हिस्सा ऐसा भी होता है, जहां ट्रांसफारमर जल जाने से लोग अंधेरे में डूबे रहते हैं. कहींकहीं ऐसी भी स्थिति रहती है, जहां पर दूसरे ट्रांसफारमर से कनेक्शन होने की वजह से पड़ोसी के घरों में बिजली रहती है, लेकिन अन्य घर अंधेरे में डूबा रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें