27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

46 वीं पुण्य स्मृति मनायी

भागलपुर. एमजी रोड स्थित प्रजापति ब्रह्म कुमारी ईश्वरी विवि के प्रांगण में परम पिता श्री ब्रह्मा की 46 वीं पुण्य स्मृति मनायी गयी. सभी सदस्यों ने उनके व्यक्तित्व के साथ जीवन को प्रेरणादायक बनाने के लिए सभी ने याद किया. संस्था के पदाधिकारियों ने सात दिवसीय राजयोग कोर्स आकर करने व राजयोग का अभ्यास से […]

भागलपुर. एमजी रोड स्थित प्रजापति ब्रह्म कुमारी ईश्वरी विवि के प्रांगण में परम पिता श्री ब्रह्मा की 46 वीं पुण्य स्मृति मनायी गयी. सभी सदस्यों ने उनके व्यक्तित्व के साथ जीवन को प्रेरणादायक बनाने के लिए सभी ने याद किया. संस्था के पदाधिकारियों ने सात दिवसीय राजयोग कोर्स आकर करने व राजयोग का अभ्यास से खुशनुमा जीवन बनाने का आह्वान किया. आज होनेवाले सत्संग की तैयारी पूरी भागलपुर. सोमवार से शुरू होने वाले दो दिवसीय सत्संग की तैयारी पूरी कर ली गयी. इस आशय की जानकारी आयोजक माधव दास ने दी. उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को सुबह छह बजे से सत्संग आरंभ हो जायेगा. सुबह भजन स्तुति, ग्रंथ पाठ व प्रवचन होगा. महर्षि मेंहीं परमहंस महाराज के स्वामी भागीरथ दास, बनारस से आये स्वामी नरेशानंद, ऋषिकेश से आये गंगाधर बाबा का प्रवचन होगा. राढ़ी बांधव समिति की बैठक भागलपुर. भीखनपुर के रानी दियारा दुर्गा मंदिर के प्रांगण में राढ़ी बांधव समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अमूल्य चंद्र चौधरी ने की. समिति के अध्यक्ष डॉ श्याम लाल आनंद व उपाध्यक्ष प्रो रामचंद्र घोष ने कहा कि भीखनुपर में एक यूनिट बनाने की जिम्मेवारी कार्यकारी सचिव शैलेश दास को दी है. मौके पर डॉ असीम राय, तपन कुमार, जय शंकर सिन्हा, अवधेश कुमार घोष, राजेंद्र प्रसाद दास, अशोक कुमार सिन्हा, प्रदीप कुमार दास, रणजीत कुमार चौधरी, अरविंद कुमार मजूमदार, वंशीधर घोष, सुनिता घोष, अनंत कुमार दास आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें