बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार सीबीएसइ की गवनिर्ंग बॉडी ने योग के कोर्स को पहले ही मंजूरी दे दी थी, लेकिन तकनीकी रूप से कुछ कमियां थी. इस पर अब पूर्ण सहमति बन गयी है. वर्तमान में उच्च माध्यमिक लेवल पर स्टूडेंट्स को फिजिकल एजुकेशन का पेपर लेने का ऑप्शन मिलता है. ऐसे में योग को फिजिकल एजुकेशन के सब्जेक्ट में एक अहम हिस्से के तौर पर भी जोड़ा जायेगा. साथ ही माध्यमिक स्तर के स्टूडेंट्स के लिए भी योग का पाठ्यक्रम तैयार किया जायेगा.
Advertisement
सीबीएसइ में शामिल होगा ‘योग’ का पाठय़क्रम
भागलपुर: तनावपूर्ण, भागमभाग और व्यस्तता भड़ी जिंदगी में फिट रहने में योग का बड़ा ही महत्व होता है. दिनचर्या में योग शामिल हो, तो व्यक्ति स्वस्थ रहता है. योग के इसी महत्व को ध्यान में रखते हुए सीबीएसइ स्कूली बच्चों की दिनचर्या में इसे शामिल करने के साथ-साथ योग के गुर भी सिखायेगी. बोर्ड अपने […]
भागलपुर: तनावपूर्ण, भागमभाग और व्यस्तता भड़ी जिंदगी में फिट रहने में योग का बड़ा ही महत्व होता है. दिनचर्या में योग शामिल हो, तो व्यक्ति स्वस्थ रहता है. योग के इसी महत्व को ध्यान में रखते हुए सीबीएसइ स्कूली बच्चों की दिनचर्या में इसे शामिल करने के साथ-साथ योग के गुर भी सिखायेगी. बोर्ड अपने पाठ्यक्रम में योग को भी शामिल करने जा रहा है. बोर्ड ने छठवीं से ही योग को एक विषय के तौर पर शुरू करने का निर्णय लिया है.
विषय ऐच्छिक या अनिवार्य, तय नहीं
योग पाठ्यक्रम के बारे में फिलहाल यह तय नहीं हो पाया है कि योग को अनिवार्य रखा जायेगा या ऐच्छिक. नया सेशन शुरू होने से पहले इन सब मुद्दों पर निर्णय लिया जायेगा. सीबीएसइ ने पिछले कुछ समय में स्पोर्ट्स को लेकर भी स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी किया है. इसके तहत सभी स्टूडेंट्स को स्पोर्ट्स एक्टिविटी कराने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा गया है.
स्पोर्ट्स में शामिल है योग
सीबीएसइ स्कूलों में फिलहाल सीसीइ पैटर्न के तहत योग को स्पोर्ट्स एक्टिविटी के अंतर्गत चलाया जा रहा है. विशेषज्ञों की मानें तो स्टूडेंट्स के लिए योग काफी फायदेमंद होता है. कड़ी प्रतियोगिता के दौर में मौजूदा स्टूडेंट्स भी तनाव का शिकार हो रहे हैं. परीक्षा के दिनों में स्टूडेंट्स को तनाव मुक्त रखने में योग मददगार होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement