29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारवाड़ी कॉलेज के छह रिटायर शिक्षकों को विदाई

-सभी शिक्षक इसी वर्ष हुए सेवानिवृत्तफोटो :वरीय संवाददाता भागलपुरमारवाड़ी कॉलेज के सेवानिवृत्त छह शिक्षकों को सामूहिक रूप से शनिवार को विदाई दी गयी. इसे लेकर सभागार में कॉलेज के शिक्षक संघ की ओर से समारोह का आयोजन किया गया. सभी छह शिक्षक जनवरी में ही सेवानिवृत्त हुए हैं. उन्हें सामूहिक रूप से विदाई दी गयी. […]

-सभी शिक्षक इसी वर्ष हुए सेवानिवृत्तफोटो :वरीय संवाददाता भागलपुरमारवाड़ी कॉलेज के सेवानिवृत्त छह शिक्षकों को सामूहिक रूप से शनिवार को विदाई दी गयी. इसे लेकर सभागार में कॉलेज के शिक्षक संघ की ओर से समारोह का आयोजन किया गया. सभी छह शिक्षक जनवरी में ही सेवानिवृत्त हुए हैं. उन्हें सामूहिक रूप से विदाई दी गयी. सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ विभाष कुमार सिंह व डॉ एके दुबे अस्वस्थता की वजह से उपस्थित नहीं हो सके थे. उनके विभाग के वरीय शिक्षकों ने सम्मान ग्रहण किया. प्राचार्य डॉ एमएसएच जॉन ने कहा कि मारवाड़ी कॉलेज में भाईचारे का संबंध हमेशा से रहा है. ऐसे में जब कोई बिछुड़ते हैं, तो तकलीफ होना स्वाभाविक है. शिक्षक संघ के सचिव डॉ विजेंद्र कुमार ने सभी का परिचय कराया. अध्यक्ष प्रो एके श्रीवास्तव ने सभी के स्वस्थ रहने की शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि जिंदगी के दो क्षण सर्वाधिक सुखद होते हैं. पहला क्षण वह है, जब कोई नौकरी ज्वाइन करते हैं. इस क्षण के बाद लोग रूटीन के बंधन में बंध जाते हैं. दूसरा क्षण रिटायर का होता है, जिसके बाद वे परिवार को भरपूर समय दे सकते हैं. प्रो श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस मौके पर डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार, प्रो अरुण कुमार, प्रो आत्मदेव मिश्रा, प्रो केसी झा, प्रो केएन सिंह, डॉ आफताब अहमद, डॉ पीतांबर पाठक, डॉ सुधीर सिंह, डॉ ब्रजभूषण तिवारी, डॉ बीके वर्मा, डॉ शाहिद रजा जमाल आदि मौजूद थे.सेवानिवृत्त हुए शिक्षक-डॉ महेश प्रसाद साह (कॉमर्स)-डॉ सीएल दास (जूलॉजी)-डॉ एके दुबे (अंगरेजी)-डॉ विभाष कुमार सिंह (सांख्यिकी)-डॉ सीताराम शर्मा (कॉमर्स)-डॉ रोशन बेगम (हिंदी)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें