भागलपुर : इन दिनों विवि परिसर स्थित परीक्षा सेक्शन का पार्ट ऑडिटोरियम परिसर के आसपास क्षेत्रों में बिचौलियों की भरमार है.दूसरे जिले से आ रहे छात्रों को कॉपी में नंबर बढ़ाने के नाम पर पैसा का लेन-देन धड़ल्ले से चल रहा है. इसे लेकर शुक्रवार को कुलपति व प्रतिकुलपति ऑडिटोरियम पहुंचे.
रिजल्ट पेंडिंग का काम कर रहे अधिकारी व कर्मचारी से पूछताछ की. ऑडिटोरियम परिसर में खड़े छात्र -छात्रओं से भी पूछताछ की. हालांकि पूछताछ के दौरान कॉपी में नंबर बढ़ानेवाले बिचौलिया वहां नहीं मिले.
अधिकारियों के आने की भनक उन्हें पहले ही मिल गयी. प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने बताया कि सूचना मिली थी कि ऑडिटोरियम के आसपास कॉपी में नंबर बढ़ाने के लिए कुछ बिचौलिये सक्रिय हैं. लेकिन जांच के दौरान कोई ऐसा मामला सामने नहीं आया. उन्होंने बताया कि पेंडिंग रिजल्ट का काम कर रहे अधिकारी व कर्मचारियों से कहा गया है कि परिसर के आसपास अगर कोई अवांछित लोग मिले, तो इसकी सूचना विवि प्रशासन के वरीय पदाधिकारी व नजदीकी थाना की पुलिस को दें. तीन दिन पहले दलाली के एक मामले में एक छात्र की पिटाई हो गयी थी.
घटना के पीछे उत्तर पुस्तिका में नंबर बढ़ाने का मामला सामने आया था. बिचौलियों से ऑडिटोरियम को मुक्त कराने के लिए छात्र संगठनों ने हंगामा भी किया था. विवि सूत्र बताते हैं कि कुछ छात्र संगठन के नेता यह नहीं चाहते हैं कि पेंडिंग रिजल्ट काम सुचारु रूप से चले और जल्द पूरा हो. अभी रिजल्ट तैयार करने का समय है. किसी तरह रिजल्ट पेंडिंग करवाना चाहते हैं. ताकि दलालों की चांदी हो. इस कारण से रिजल्ट तैयार करने में विलंब होता है.