Advertisement
परीक्षा फॉर्म भरने से रोका
भागलपुर : मारवाड़ी कॉलेज में चले रहे एम कॉम प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने से विभागाध्यक्ष ने रोक दिया है. कारण बताया जा रहा है कि छात्र -छात्रओं की उपस्थिति कक्षा में 75 फीसदी से काफी कम है. परीक्षा फॉर्म नहीं भरने दिये जाने के बाद छात्रों ने शुक्रवार को प्रतिकुलपति से […]
भागलपुर : मारवाड़ी कॉलेज में चले रहे एम कॉम प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने से विभागाध्यक्ष ने रोक दिया है. कारण बताया जा रहा है कि छात्र -छात्रओं की उपस्थिति कक्षा में 75 फीसदी से काफी कम है.
परीक्षा फॉर्म नहीं भरने दिये जाने के बाद छात्रों ने शुक्रवार को प्रतिकुलपति से मुलाकात कर आवेदन दिया.परीक्षा फॉर्म भराये जाने की गुहार लगायी. छात्रों का कहना था कि एक बार गलती माफ कर उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अनुमति दी जाये. एम कॉम प्रथम सेमेस्टर में 123 छात्र -छात्राएं हैं. इनमें 60 छात्र (जिनकी कक्षा उपस्थिति 75 फीसदी है) परीक्षा फॉर्म भर चुके हैं.
जबकि 63 छात्रों में से कुछ की कक्षा में उपस्थिति काफी कम है. छात्रों का कहना है कि विभाग में नामांकन के चलते एक माह से अधिक दिनों तक कक्षा नहीं चली. जबकि विभागाध्यक्ष का कहना है कि नामांकन के साथ ही कक्षा शुरू हो गयी थी. छात्रों की ओर से लगातार विभागाध्यक्ष से अनुरोध किया जा रहा है कि उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने दिया जाये. लेकिन उनकी कोई नहीं सुन रहा है. परीक्षा 27 जनवरी से आरंभ होनेवाली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement