11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 जनवरी को लेकान पर्व का आयोजन

बांका. संथाल समुदाय का महा पर्व हाथी लेकान पोरोब मिलन समारोह 18 जनवरी 2015 को शहर के रेलवे मैदान में आयोजित की जायेगी. इस आशय की जानकारी आदिवासी सामाजिक सांस्कृ तिक विकास मंच के द्वारा देते हुए बताया गया कि इस समारोह में समुदाय के लोगों द्वारा धूमधाम से यह पर्व को मनाया जायेगा. आदिवासी […]

बांका. संथाल समुदाय का महा पर्व हाथी लेकान पोरोब मिलन समारोह 18 जनवरी 2015 को शहर के रेलवे मैदान में आयोजित की जायेगी. इस आशय की जानकारी आदिवासी सामाजिक सांस्कृ तिक विकास मंच के द्वारा देते हुए बताया गया कि इस समारोह में समुदाय के लोगों द्वारा धूमधाम से यह पर्व को मनाया जायेगा. आदिवासी समुदाय की बिलुप्त हो रही सांस्कृतिक को बचाने के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सरकार को भी इसके प्रति ध्यान आकर्षित करना है. ताकि पर्व के समय पर सरकारी छुट्टी की घोषणा की जा सके. 19 से 22 तक राशि का करें वितरण बांका. जिले के विभिन्न प्रखंडों के सरकारी विद्यालियों में सरकार द्वारा चलायी जा रहीं छात्रवृत्ति पोशाक व साइकिल योजना राशि का वितरण 19 से 22 जनवरी तक सभी प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक कर दें. इस काम में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. यह निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार ने जारी किया है. उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड बार सभी विद्यालय को दैनंदिनी प्रगति प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है. मालूम हो कि छात्रों द्वारा लगातार छात्रवृति पोशाक एवं साइकिल योजना की राशि नहीं मिलने के कारण कई बार सड़क जाम एवं जुलूस निकाल कर प्रदर्शन कर चुके है. बावजूद इसके विभाग एवं बैंक की लापरवाही के कारण लाभुक छात्र को इस योजना का लाभ ससमय नहीं मिलने पर छात्रों द्वारा रोष जताया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें