28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़े आंदोलन की सुगबुगाहट

भागलपुर: पिछले पांच दिनों जारी बिजली संकट गुरुवार को भी जारी रहा. इसकी वजह से शहर में पेयजल संकट भी गहरा गया है. लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं. लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो गयी है. विद्युत आपूर्ति में सुधार के लिए पिछले पांच-छह दिनों से जारी विरोध-प्रदर्शन गुरुवार […]

भागलपुर: पिछले पांच दिनों जारी बिजली संकट गुरुवार को भी जारी रहा. इसकी वजह से शहर में पेयजल संकट भी गहरा गया है. लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं. लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो गयी है. विद्युत आपूर्ति में सुधार के लिए पिछले पांच-छह दिनों से जारी विरोध-प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहा.

अपनी मांगों को लेकर खंजरपुर के लोगों ने लोगों ने बरगाछ चौक पर घंटों जाम लगाया. उधर, हनुमाननगर में तार टूटने से आपूर्ति बाधित रही. सूचना देने के बाद भी विभागीय अधिकारियों ने सुधि नहीं ली. इससे हनुमाननगर के लोग भी आक्रोशित हो गये. लगातार समस्याओं से जूझने के कारण शहर में बड़े आंदोलन की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. प्रशासन, जनप्रतिनिधि व बिजली कंपनी के रवैये से लोग खफा हैं.

मात्र 25 मेगावाट मिल रही बिजली
शहर को फिलहाल मात्र 25 मेगावाट की बिजली मिल रही है, जबकि जरूरत 70 मेगावाट की है. दोचार घंटे के लिए आपूर्ति बढ़कर 40 मेगावाट हो जाती है, पर इससे स्थिति में सुधार होता नहीं दिख रहा. बिजली संकट से कारोबार भी प्रभावित हो रहा है. बैटरी भी चार्ज नहीं हो पा रहा है. रमजान में बिजली संकट से रोजेदारों को काफी परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें