सबौर: मौसम की बेरुखी से भागलपुर और आसपास का जन जीवन प्रभावित है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग की मानें तो विगत वर्षो के जुलाई माह में 324 एमएम बारिश का औसत है. जबकि इस जुलाई में अब तक तकरीबन 100 एमएम भी बारिश नहीं हो सकी है.
भागलपुर और आसपास के क्षेत्रों में मानसून की अच्छी बारिश हुए कई दिन बीत गये हैं. अभी रोपनी का समय है लेकिन अधिकतर खेतों में जुताई तक नहीं हो सकी है. गांवों में जलस्तर नीचे चले जाने के कारण अधिकतर चापाकल ने इस बारिश के मौसम में भी दम तोड़ दिया है.
बीएयू के मौसम वैज्ञानिक सुनील कुमार ने बताया कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 32.7, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. 81 प्रतिशत आर्द्रता के साथ 7.9 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से पूर्वी हवा चल रही है.पूर्वानुमान के अनुसार अभी अच्छी बारिश की संभावना नहीं है. अभी कई दिनों तक हल्की बारिश की ही संभावना बतायी गयी.