शहर की सफाई के लिए आप लोगों रखा गया था, नरक बनाने के लिए नहीं. उन्होंने इसकी जानकारी जिलाधिकारी व डीडीसी को भी दी. बैठक में पंच एजेंसी के निदेशक मनोज कुमार ने कहा कि अभी तक हमें एग्रीमेंट व वर्क आर्डर की कॉपी नहीं मिली है. मेयर ने कहा कि आप कैसे 14 दिनों से काम कर रहे हैं. उन्होंने दोनों एजेंसी से कहा कि पहले एग्रीमेंट की कॉपी ले, और अपनी समस्यों की उसकी लिखित जानकारी दें.
Advertisement
स्थिति और बिगड़ी, तो टेंडर होगा रद्द
भागलपुर: शहर की सफाई व्यवस्था से परेशान मेयर दीपक भुवानिया मंगलवार को मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री व नगर विकास विभाग के सचिव से मुलाकात की और उन्हें स्थिति से अवगत कराया. पटना से लौटने के बाद बुधवार को उन्होंने दोनों एजेंसी के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर स्थिति […]
भागलपुर: शहर की सफाई व्यवस्था से परेशान मेयर दीपक भुवानिया मंगलवार को मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री व नगर विकास विभाग के सचिव से मुलाकात की और उन्हें स्थिति से अवगत कराया. पटना से लौटने के बाद बुधवार को उन्होंने दोनों एजेंसी के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर स्थिति विकट हुई, तो आपका टेंडर रद कर दिया जायेगा. 14 दिनों से आप लोगों ने शहर को नरक बना दिया है.
निगम एजेंसी को हर माह 42 लाख करेगा भुगतान. निगम के एकरारनामा के अनुसार स्वास्थ एवं सर्वागीण विकास एजेंसी, जो 19 से 36 वार्ड की सफाई करेगी उसे महीने में 25 लाख रुपये निगम देगा. एक से 18 वार्ड की सफाई कर रही पंच फाउंडेशन को महीने में 17 लाख रुपये निगम सफाई खर्च मद में भुगतान करेगा.
खाली हाथ सफाई के लिए आये हैं क्या
मेयर ने सफाई एजेंसी वालों से कहा कि आप लोग दो जगहों पर काम कर रहे हैं. यहां सफाई करने खाली हाथ आये हैं, संसाधन क्यों नहीं लाये. पंच के मनोज कुमार ने कहा कि एनआइटी में लिखा है कि सफाई कर्मी,व संसाधन निगम देगा. मेयर ने कहा कि एग्रीमेंट में ऐसी बात नहीं है. एजेंसी वालों ने एग्रीमेंट का हवाला दिया है.
सफाई के लिए क्या संसाधन हैं आपके पास
नाराज मेयर ने सफाई एजेंसी से कहा कि सफाई के लिए आप अपने साथ क्या-क्या सामान हैं, इसकी जानकारी दें. वार्ड एक से 18 की सफाई का देख रहे पंच एजेंसी ने कहा कि अभी 10 ट्रैक्टर व 50 लेबर है. शिव जन स्वास्थ एवं सर्वागीण विकास एजेंसी ने बताया कि उसके पास चार ट्रैक्टर व 50 लेबर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement