जय किशन के हत्यारों का सुराग देने वालों को इनाम देने की घोषणा परिजनों ने की है. जय किशन शर्मा की पत्नी कुसुम देवी ने बताया कि पुलिस ने जब एक साल तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो हमलोगों ने यह रास्ता चुना है. कुसुम का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में जिन संदिग्धों की गतिविधि कैद हुई है, उनकी पहचान बतानेवालों को उचित इनाम दिया जायेगा. हत्यारों का पहचान बताने वाले का नाम, पता पूरी तरह गुप्त रखा जायेगा. उन्होंने भागलपुरवासियों से अपील है कि उनके पति के हत्यारों को खोजने में मदद करें. क्योंकि पुलिस शुरू से ही इस मामले की लीपापोती में लगी है.
Advertisement
जयकिशन के हत्यारों का सुराग देनेवालों को मिलेगा इनाम
भागलपुर: पेट्रोल पंप मैनेजर जय किशन शर्मा की हत्या का एक साल होने जा रहा है. लेकिन अब तक पुलिस किसी हत्यारों को नहीं पकड़ पायी है. हत्या का कारण भी पुलिस पता नहीं लगा पायी है. इस मामले में पुलिस के फेल होने पर परिजनों ने हत्यारों की तलाश करने का अनोखा रास्ता अख्तियार […]
भागलपुर: पेट्रोल पंप मैनेजर जय किशन शर्मा की हत्या का एक साल होने जा रहा है. लेकिन अब तक पुलिस किसी हत्यारों को नहीं पकड़ पायी है. हत्या का कारण भी पुलिस पता नहीं लगा पायी है. इस मामले में पुलिस के फेल होने पर परिजनों ने हत्यारों की तलाश करने का अनोखा रास्ता अख्तियार किया है.
पुलिस बताये, कैसे छूटा टेंपुल और अमजद ?
कुसुम शर्मा ने कहा कि कि उनके पति की हत्या मामले में कोतवाली पुलिस ने दो संदिग्ध टेंपुल यादव और अमजद को गिरफ्तार किया था. मीडिया में तत्कालीन एसएसपी राजेश कुमार ने दोनों की गिरफ्तारी से संबंधित सूचना भी दी थी. लेकिन फिर दोनों को जेल न भेज कर पुलिस ने छोड़ दिया. कोतवाली पुलिस बताये कि आखिर किस परिस्थिति में दोनों संदिग्ध छूटे? उन्होंने कहा कि वारदात के बाद शहर में मुख्यमंत्री का आगमन होनेवाला था. इस कारण तत्कालीन एसएसपी राजेश कुमार का मामले में आइवॉश एक्शन रहा था. जिस दिन मुख्यमंत्री आये, उस दिन मीडिया में बात आ गयी कि जय किशन हत्याकांड में दो गिरफ्तार. लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री का दौरा खत्म हुआ, वैसे ही दोनों आरोपियों को पुलिस ने छोड़ दिया.
सीबीआइ जांच के लिए सीएम से मिलेंगे
कुसुम ने कहा कि उनके पति की हत्या मामले में भागलपुर पुलिस पूरी तरह से फेल है. उनका पुलिस पर से भरोसा उठ गया है. अब तक हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से परिजनों को भी जान-माल का भय बना हुआ है. इस हत्याकांड की सीबीआइ से जांच के लिए कुसुम मुख्यमंत्री से मिलेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement