27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्राफा कारोबारियों ने दरिद्र नारायण को कराया भोजन

– सोनाट्टी की सभी दुकानें रही बंदफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता, भागलपुरभागलपुर जिला स्वर्णकार संघ की ओर से बुधवार को मकर संक्रांति पर सोनाट्टी परिसर में दरिद्र नारायण का भोज किया गया. भोज में 400 दरिद्र नारायण को एक साथ बैठा कर कचौड़ी, सब्जी, भुजिया, बुंदिया, रसगुल्ला, दही-चूड़ा का भोजन कराया गया. नेत्रहीन विद्यालय, अनाथालय […]

– सोनाट्टी की सभी दुकानें रही बंदफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता, भागलपुरभागलपुर जिला स्वर्णकार संघ की ओर से बुधवार को मकर संक्रांति पर सोनाट्टी परिसर में दरिद्र नारायण का भोज किया गया. भोज में 400 दरिद्र नारायण को एक साथ बैठा कर कचौड़ी, सब्जी, भुजिया, बुंदिया, रसगुल्ला, दही-चूड़ा का भोजन कराया गया. नेत्रहीन विद्यालय, अनाथालय के बच्चों को भी भोजन कराया गया. विधायक अजीत शर्मा ने दरिद्र नारायण को भोजन परोस कर भोज का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि दरिद्र नारायण को भोजन करना और मदद करना पुण्य का काम है. इस परंपरा का निर्वहन सर्राफा कारोबारी वर्षों से करते आ रहे हैं और इस बहाने उनमें एकजुटता भी दिख रही है. कार्यकारी सचिव विजय साह ने बताया सोनाट्टी में 80 वर्षों से हर मकर संक्रांति पर्व पर ऐसा कार्यक्रम हो रहा है. आयोजन में कार्यकारी अध्यक्ष पारस नाथ सोनी, हजारी लाल वर्मा, रतन लाल वर्मा, अरुण वर्मा, मुकेश झुनझुनवाला, शिव कुमार कड़ेल, दिलीप कुमार, किशन नेवटिया, मुकेश साह, दीपक सोनी आदि का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें