– रात में सफाई होने के बावजूद शहर की स्थिति बदहाल50 सफाईकर्मी व सात ट्रैक्टर के भरासे हो रही शहर की सफाई- अस्थायी सफाई कर्मियों की हड़ताल जारी- फोटो सुरेंद्र व मनोजसंवाददाता, भागलपुर13 दिन से निगम के अस्थायी कर्मियों की हड़ताल से शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है. मुख्य चौक -चौराहों से लेकर गली-मोहल्लों तक की स्थिति नारकीय हो गयी है. शहर की सफाई निजी एजेंसी के बाहर से मंगाये गये 50 सफाई कर्मी और सात ट्रैक्टर के सहारे हो रही है. एजेंसी वालों के पास ना तो ऑटो ट्रीपर है और ना ही पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मी. नगर आयुक्त ने एजेंसी को निर्देश दिया है कि वह जल्द अपने संसाधनों को बढ़ाये. स्थिति यह हो गयी है कि अगर कुछ दिनों में हालात नहीं सुधरे, तो शहर में कभी भी महामारी फैल सकती है. इस हालत के लिए कुछ लोग नगर आयुक्त को तो कुछ अस्थायी सफाई कर्मियों को कोस रहे हैं. शहर के लोगों का कहना है कि इन दोनों की अहम की लड़ाई में शहर नरक में तब्दील हो रहा है. रात में निजी एजेंसी के कर्मी शहर की सफाई भले ही कर रहे हों, लेकिन वह पर्याप्त नहीं है. मुख्य चौक -चौराहों से लेकर गली मोहल्लों तक में नाला का पानी सड़क पर बह रहा हैै. मंगलवार को बरारी सब्जी चौक पर तो लोगों ने खुद नाला की सफाई की और नाला से कूड़ा बाहर निकाला. इस जगह पर सोमवार से ही नाला का पानी सड़क बह रहा था. मारवाड़ी टोला लेन, चुनिहारी टोला, दवाई पट्टी, कोतवाली चौक, तिलकामांझी चौक, लोहिया पुल के नीचे भी कूड़े का ढेर लगा है.
BREAKING NEWS
वार्डों में बह रहा है नाला का पानी
– रात में सफाई होने के बावजूद शहर की स्थिति बदहाल50 सफाईकर्मी व सात ट्रैक्टर के भरासे हो रही शहर की सफाई- अस्थायी सफाई कर्मियों की हड़ताल जारी- फोटो सुरेंद्र व मनोजसंवाददाता, भागलपुर13 दिन से निगम के अस्थायी कर्मियों की हड़ताल से शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है. मुख्य चौक -चौराहों से लेकर गली-मोहल्लों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement